खेलने के दौरान नदी की गहराई में गिरा था मासूम
अंबा. बटाने नदी में डूबने से एक छह वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. मृतक रौकित कुमार कुटुंबा थाना क्षेत्र के दुधमी गांव निवासी उदय राम का पुत्र था, जो रिसियप थाना क्षेत्र के बभंडीह गांव में अपनी बुआ ललिता देवी के घर रहता था. बचपन से ही बच्चे का पालन पोषण बुआ ने की थी. जानकारी के अनुसार मंगलवार को रौकित आसपास के अन्य बच्चों के साथ नदी की ओर खेलने गया था. खेलने के क्रम में ही बच्चे का पैर फिसला और वह नदी में गिर गया तथा अधिक गहराई में जाने के कारण उसकी मौत हो गयी. रौकित को डूबता देख साथ में खेल रहे अन्य बच्चे भी डर कर वहां से भाग निकले. रौकित जब काफी देर के तक घर नहीं पहुंचा, तो उसकी बुआ उसे ढूंढ़ते हुए नदी की ओर गयी. जब कहीं उसका पता नहीं चला तो उसके साथ खेल रहे बच्चों से पूछताछ की. इस क्रम में पड़ोस की एक बच्ची ने खेलने के क्रम में नदी में गिर जाने की बात बतायी. जानकारी मिलने के बाद परिजन उसे नदी में ढूंढ़ना शुरू किया. परंतु शाम हो जाने के कारण अंधेरा में उसका कहीं पता नहीं चल सका.20 घंटे बाद आठ किलोमीटर दूर मिला शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के दूसरे दिन बुधवार की अहले सुबह से ही परिजन के साथ-साथ दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उक्त बालक को ढूंढ़ने में जुटे थे. काफी खोजबीन करने के बाद घटनास्थल से तकरीबन आठ किलोमीटर दूर बुधवार को मटिहानी बांध के पास से मासूम का शव बरामद किया गया. इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीत राम दलबल के साथ वहां पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. मृतक की बुआ ललिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल था.एक वर्ष पहले मां की हुई थी मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रौकित की मां अक्सर बीमार रहती थी जिसकी मौत तकरीबन एक वर्ष पहले ही हो गयी है. रौकित अपनी छोटी बहन के साथ बुआ के घर रहता था. रौकित की बुआ ललिता देवी ने बताया कि रौकित की मां अक्सर बीमार रहती थी, जिसके कारण वह रौकित को अपने पास रख कर लालन-पालन करती थी. एक वर्ष पहले ही मां की मौत हो गयी थी, जबकि उसके पिता किसी दूसरे प्रदेश में मजदूरी का काम करता है. बीस सूत्री सदस्य हीरा सिंह ने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया तथा सरकारी प्रावधान के अनुरूप मिलने वाली मुआवजे की राशि की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

