औरंगाबाद नगर. औरंगाबाद शहर के वार्ड 25 शाहपुर पोखरा मुहल्ले में बेखौफ चोरों ने एक घर में घुसकर नकद सहित लाखों रुपये के सामान उड़ा लिये. घटना सोमवार की मध्य रात की है. इस मामले में पीड़ित गृहस्वामी शशिधर सिंह ने नगर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई व सामान बरामदगी की गुहार लगायी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि रात 1:30 बजे उनके घर में चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया. सोने का मंगल सूत्र, चेन, अंगुठी, लॉकेट, नेकलेस, दो लाख रुपये नकद सहित लगभग छह लाख रुपये के सामान चोरी कर लिये गये है. ज्ञात हो कि औरंगाबाद जिले में हाल के दिनों में चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. गोह, कुटुंबा और हसपुरा में लगातार चोरी हो रही है. जिला मुख्यालय में भी चोरों का आतंक है. पोखरा मुहल्ले में चोरी की घटना ने एक बार फिर पुलिस की निष्क्रियता का प्रमाण दिया है. उक्त मुहल्ला नगर थाने से ठीक पीछे है या यूं कहे सटा हुआ है. ऐसे में पुलिस का खौफ नहीं होना चोरों के हौसले को दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

