12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करे तो तुरंत प्रशासन को दें सूचना

महाराजगंज व हरिहरगंज में शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक

महाराजगंज व हरिहरगंज में शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक औरंगाबाद/कुटुंबा. झारखंड बॉर्डर के महाराजगंज व हरिहरगंज बाजार में शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक की गई. अध्यक्षता हरिहरगंज सीओ मनीष कुमार सिन्हा व संचालन थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने किया.अधिकारियों ने कहा कि आपस में मिल जुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में धार्मिक आयोजन संपन्न कराने से समाज में एक अलग तरह का संदेश जाता है.कभी-कभी असमाजिक तत्व के लोग वेवेजह अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं.बाद में इसका खमियाजा सबको भुगतना पड़ता है.ऐसे संदिग्ध लोगो पर सभी को नजर रखने की जरूरत है.पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि पूजा ल जुलूस के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी.बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. नवरात्र के दौरान सड़क से जलजमाव निकासी की व्यवस्था, सड़क पर मांस-मछली का अवशेष नहीं फेंकने, निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालने और मां दुर्गा से संबंधित गीत ही बजाने की अपील की गई. किसी भी स्थिति में पूजा पंडाल या डीजे नहीं बजेगा.अधिकारियो ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति शारदीय नवरात्र में अफवाह फैलाकर पूजा में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करता है, तो तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचना देने की बात कही गई.इस दौरान कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम, एसआइ जय किशोर, सीएचसी प्रभारी डॉ गोपाल प्रसाद, एसआइ संतोष सिंह, एएसआइ विनोद राय, सुनील यादव, मुन्ना राम, अभय त्रिपाठी, समाजसेवी भोला गुप्ता, राजीव रंजन, राजद प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव, ओमप्रकाश अकेला, लक्ष्मी विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार सिंह, मुन्ना विश्वकर्मा, बुधन सिंह यादव, अतहर हुसैन, शमशाद आलम, बल्लू बलराम, अरुण मिश्रा, संजय कुमार यादव, भीमसेन शर्मा, रिंकू शौंडीक,अरुण स्वर्णकार, कपेश्वर सिंह, संतोष प्रजापति, अखिलेश मेहता, गंगा जायसवाल, मोहम्मद खुर्शीद आलम, दिलीप रजक, महादेव यादव, अनिल पासवान, उदय सिंह, विकास विश्वकर्मा, बीनू जायसवाल, अवधेश मेहता, शंभू यादव, शीलू सिंह, सत्येंद्र भुईयां ,सत्येंद्र पासवान, सुनील ठाकुर समेत बिहार व झारखंड के बॉर्डर एरिया के समाजसेवी तथा पूजा आयोजन समिति के सदस्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel