ePaper

मांगें पूरी नहीं होने पर चुनाव से पहले सड़क पर उतरेंगे नियोजित शिक्षक : जयंत

22 Sep, 2025 6:10 pm
विज्ञापन
मांगें पूरी नहीं होने पर चुनाव से पहले सड़क पर उतरेंगे नियोजित शिक्षक : जयंत

सोमवार को ओबरा प्रखंड में आयोजित अहम बैठक में सैंकड़ों नियोजित शिक्षकों ने एकजुटता दिखायी

विज्ञापन

औरंगाबाद शहर. मांगें पूरी नहीं होने पर विधानसभा चुनाव से पहले नियोजित शिक्षकों ने सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. सोमवार को ओबरा प्रखंड में आयोजित अहम बैठक में सैंकड़ों नियोजित शिक्षकों ने एकजुटता दिखायी. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश महासचिव सह जिलाध्यक्ष जयंत सिंह ने किया. जबकि, संचालन जिला कोषाध्यक्ष कैसर नवाब ने किया. वक्ताओं ने नियोजित शिक्षकों की जायज मांगों पर चर्चा की और सरकार से आमने-सामने की लड़ाई शुरू करने का आह्वान किया. बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव सह जिलाध्यक्ष जयंत सिंह ने कहा कि बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार नियोजित शिक्षकों को विधानसभा चुनाव से पहले 25 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी तथा हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार 12 वर्षीय प्रोन्नति के साथ-साथ स्नातक ग्रेड में मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति देने में यदि विलंब करती है तो बिहार के लाखों शिक्षक चुनाव से पहले लोकतांत्रिक तरीके से सड़क पर उतरकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे. कहा कि नियोजित शिक्षक पिछले 23 वर्षों से बिहार में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं. वर्तमान सरकार नियोजित शिक्षकों को गुमराह कर विशिष्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, लेकिन अब बचे हुए बिहार के लाखों नियोजित शिक्षक अपने अस्तित्व को बचाकर नियोजित शिक्षक रहने का संकल्प ले लिये हैं. नियोजित शिक्षकों के बीच में भ्रम फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा 2015 में ही सातवें वेतनमान ग्रेड पे और पे स्केल के साथ मिल चुका है. अब वर्तमान सरकार इसे समाप्त करना चाहती है. नियोजित शिक्षकों का जज्बा और जुनून इस प्रकार है कि लगातार बिहार के प्रत्येक प्रखंडों में प्रतिदिन बैठक कर आंदोलन की तैयारी की जा रही है. यदि समय रहते चुनाव से पहले नियोजित शिक्षकों की सारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो शीघ्र आंदोलन की तिथि घोषित की जायेगी. बैठक में जिला उपाध्यक्ष शमसी, जिला संयोजक सत्येंद्र पासवान, जिला मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार, मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र सिंह, सचिव बलवंत सिंह, औरंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष जनेश्वर राम, अजय कुमार, राजेश कुमार, दिनेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, फैयाज अहमद, हैदर अली, उदय नारायण, रंजन कुमार, अकबर अली, मकसूदन कुमार, रामरेखा सिंह, शिवजी प्रसाद, चितरंजन सिंह, इमामुद्दीन, हलीमा बानो ,शबाना खातून, सरिता कुमारी, नीतू कुमारी, शाहीन तबस्सुम, रेशमा , चिंता कुमारी, सुमन रानी, संजय कुमार, कौशलेंद्र पांडेय, नवनीत कुमार, शकुंतला कुमारी, अरुण कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUDHIR KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें