हसपुरा.
दाउदनगर प्रखंड के कनाप गांव में मजदूर किसान स्व रामानुज शर्मा के पुत्र ऋषि कुमार का बीते दिनों हो रहा झमाझम तेज बारिश से घर गिर गया. घर की महिला सोनी देवी व बच्चा सौरभ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. इनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. बारिश से घर गिरने की जानकारी मिलते रिटायर्ड शिक्षक पुरुषोत्तम शर्मा सहित आसपास के लोग पहुंचे और पीड़ित परिवार को धैर्य रखने की सांत्वना दी. पीड़ित ऋषि कुमार ने बताया कि घर में रखा सारा सामान दीवार से दब कर बर्बाद हो गया. एक लाख से ऊपर का नुकसान होने की बात ग्रामीणों द्वारा बतायी जा रही है. समाजसेवी कौशलेंद्र शर्मा ने आपदा प्रबंधन विभाग से पीड़ित परिवार को सहायता दिये जाने की मांग किया है. उन्होंने बताया कि ऋषि कुमार एक साधारण परिवार का सदस्य है.मदद की आवश्यकता जरूरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

