सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक डॉक्टर देंगे सेवा, दो नर्स की हुई पदस्थापना फेसर. सदर प्रखंड के उन्थु गांव में सोमवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र का शुभारंभ हो गया. सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया और जनता को समर्पित कर दिया. विधायक ने कहा कि इलाके के चीरप्रतिक्षित मांग को पूरा किया गया है. इससे कई गांव के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. छोटी-मोटी बीमारी की स्थिति में मरीजों को प्रखंड मुख्यालय या जिला मुख्यालय ले जाया जाता था, लेकिन अब पंचायत में ही व्यवस्था बना दी गयी है. इधर, पंचायत के मुखिया बृजमोहन यादव ने बताया कि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के उद्देश्य से उन्थु में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोला गया है. इससे ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं मिलेगी. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश्वर सिंह, माले नेता सिनेश राही, नागेंद्र दूबे, डॉ श्याम कुमार, डॉ मो साहिन अख्तर, बनारसी सिंह, छोटेलाल यादव, सुरेश यादव, विजेंद्र यादव, द्वारिका राम, हृदयानंद यादव, संयोज यादव, धर्मेंद्र ठाकुर, आनंद यादव, नवीन यदाव, मनोज ठाकुर, नंदू यादव, सत्येंद्र पासवान, कृष्णा राम, संजय सिंह, रामजी सिंह, मंटू, शंभू, गुड्डू, राजू, कमलेश, छोटू, भोला सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.उन्थु में स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलने से उन्थु के अलावा थाना बिगहा, बड़वाडीह, पांडेखाप, रघौलिया, देवरिया, बनाही, हरनाही, जमालपुर आदि गांव के मरीज लाभान्वित होंगे. जानकारी मिली कि सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक अलग-अलग शिफ्ट में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे. जीएनएम हेमंत फलास्वाल और एएनएम स्मिता कुमारी को पदस्थापित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

