रफीगंज. रफीगंज प्रखंड के जाखिम में स्वास्थ्य उपकेंद्र का शुभारंभ हुआ. सरपंच प्रतिनिधि संदीप सिंह, वार्ड सदस्य ऋषि कुमार व प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक विकाश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर स्वास्थ्य उपकेंद्र का शुभारंभ किया गया. वैसे स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलने से स्थानीय ग्रमीणों में हर्ष का मौहाल दिखा. ऋषि कुमार ने कहा कि इस उपकेंद्र के खुलने से स्थानीय लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा. दूर-दराज भटकना नहीं पड़ेगा. स्वास्थ्य केंद्र में सामान्य बीमारियों का इलाज हो सकेगा. गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण सहित अन्य चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगा. उद्घाटन के बाद सीएचओ ब्रजेश कन्नौजिया व एएनएम कुमारी आरती मिश्रा द्वारा करीब 30 मरीजों को सेवा दी गयी. सीएचओ ब्रजेश ने कहा कि आसपास के इलाकों में स्वास्थ्य उपकेंद्र नही था, जिससे मरीजों को सामान्य इलाज कराने भी रफीगंज जाना पड़ता था. जाखिम से रफीगंज प्रखंड मुख्यालय की दूरी करीब 15 किलोमीटर है. इससे मरीजों की स्थिति और भी बिगड़ जाती थी. अब जाखिम में ही आसपास के मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा. मौके पर स्वास्थ्य विभाग से बीएमसी सुभाष कुमार, मो अजहर अली, लाल बहादुर, मनोज कुमार, रविंद्र प्रसाद मेहता, लखन मेहता, दिनेश साव, रामाशीष राम, रामप्रवेश सिंह, राजनंदन मिस्त्री, गनौरी रिकियासन, सुबोध प्रजापत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

