दाउदनगर. प्रखंड के शमशेर नगर पंचायत के हिच्छन बिगहा में स्वास्थ्य उप केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. स्वास्थ्य उप केंद्र का उद्घाटन जिला पार्षद अमरेंद्र उर्फ अरविंद यादव, शमशेर नगर पंचायत की मुखिया अमृता देवी, गोरडीहां मुखिया प्रतिनिधि सह यादव महासभा दाउदनगर के लिए अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, पीएचसी प्रभारी डॉ यतींद्र प्रसाद, अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह, पीएचसी की स्वास्थ्य प्रबंधक आयुषी अश्विनी वर्मा आदि ने संयुक्त रुप से उद्घाटन किया. इस केंद्र पर विशेष रूप से मातृत्व शिशु दर और फाइलेरिया सहित सभी तरह के प्राथमिक उपचार की सुविधा है और दवाईयां उपलब्ध हैं. विशेष उपचार के लिए दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल भेजा जायेगा. जिला पार्षद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य उप केंद्र की शुरुआत हो जाने से अब आसपास के ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि यहां स्वास्थ्य सेवाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी, ताकि लोगों को समय पर लाभ मिल सके.गोरडीहां मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि स्वास्थ्य उप केंद्र तक जाने वाले सड़क का नये सिरे से निर्माण कराया जाये, ताकि लोगों को आवागमन करने में सुविधा हो. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि इस केंद्र पर सामान्य बीमारियों के इलाज, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथं अब टीकाकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. बच्चों के नियमित टीके और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण यहां किए जाएंगे. प्राथमिक स्तर पर दवा वितरण, जांच और परामर्श सेवाएं भी नियमित रूप से चलेंगी. मुखिया अमृता कुमारी ने कहा कि यह स्वास्थ्य उप केंद्र ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने विभाग से यहां सभी आवश्यक दवाएं, टीका और प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध कराने की मांग की. मौके पर पीएचसी कर्मी राजू कुमार, लेखापाल सुनील कुमार, राजीव कुमार, एनएम कमला कुमारी, सरस्वती कुमारी एवं पंचायत की आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

