22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दधपी गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ, स्टाफ की कमी से कुछ घंटे बाद ही बंद

द्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव शंकर कुमार, मुखिया प्रतिनिधि ईश्वर दयाल यादव, समाजसेवी विनय पटेल व स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया

गोह. गोह प्रखंड के दधपी गांव में बुधवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह स्वास्थ्य उपकेंद्र का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव शंकर कुमार, मुखिया प्रतिनिधि ईश्वर दयाल यादव, समाजसेवी विनय पटेल व स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने केंद्र से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की उम्मीद जतायी. उद्घाटन के मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से आम लोगों को प्राथमिक उपचार, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं और सामान्य बीमारियों का इलाज यहीं गांव स्तर पर उपलब्ध कराया जायेगा. हालांकि, उद्घाटन के कुछ ही घंटे बाद स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद कर दिया गया. इस पर जब ग्रामीणों ने सवाल उठाया तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्टाफ की कमी के कारण फिलहाल यह केंद्र सिर्फ शनिवार और सोमवार को ही संचालित होगा. उन्होंने कहा कि इस बाबत ग्रामीणों को जानकारी दे दी गई है और जैसे ही अतिरिक्त स्टाफ उपलब्ध कराया जाएगा, केंद्र नियमित रूप से चालू कर दिया जायेगा. ग्रामीणों ने मांग की कि सरकार जल्द पर्याप्त स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध कराए ताकि उद्घाटन मात्र की औपचारिकता न रह जाये और दधपी गांव समेत आसपास के लोग लगातार स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel