20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औरंगाबाद के हर्ष गिरी का विनु मांकड ट्रॉफी के लिए चयन

AURANGABAD NEWS.औरंगाबाद शहर से चंद दूरी पर स्थित रावल बिगहा गांव के युवा क्रिकेटर हर्ष गिरी का चयन बिहार अंडर- 19 विनु मांकड ट्रॉफी के लिए हुआ है. वह रावल बिगहा निवासी हरेंद्र गिरी का पुत्र है.

प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद शहर से चंद दूरी पर स्थित रावल बिगहा गांव के युवा क्रिकेटर हर्ष गिरी का चयन बिहार अंडर- 19 विनु मांकड ट्रॉफी के लिए हुआ है. वह रावल बिगहा निवासी हरेंद्र गिरी का पुत्र है. इससे पूर्व हर्ष रणधीर वर्मा अंडर-19 स्टेट लीग में 300 रन बनाकर पूरे बिहार में दूसरा सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बना था. हर्ष के इसी परफॉर्मेंस ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया जिसका नतीजा हुआ कि उसे विनु मांकड़ ट्रॉफी में बिहार टीम का हिस्सा बनने का गौरव प्राप्त हुआ. हर्ष के चयन के बाद परिवार के साथ-साथ खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है. हर्ष गिरी के पिता हरेंद्र गिरी ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रोहित सिंह, उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, सचिव उज्जवल सिंह रिशु, कोषाध्यक्ष शशांक शेखर, संयुक्त सचिव अमित अखौरी, टीम मैनेजर संतोष सिंह, कोच विकास सिंह सहित बिहार क्रिकेट एसोसिएशन व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों के प्रति हर्ष जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel