9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोजगार मेले में 416 युवाओं ने लिया भाग, 350 को मिला ऑफर लेटर

भगवान प्रसाद-शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज में रोजगार मेले का हुआ आयोजन

दोनों फोटो व खबर लगा देंगे

फोटो 52, सम्मानित करते डॉ प्रकाश चंद्रा, 53 रोजगार मेले में पहुंचे युवा.

दाउदनगर. हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा एवं रोजगार डॉट कॉम के संयुक्त तत्वावधान में भगवान प्रसाद-शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. यह मेला क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक सुनहला अवसर बना. युवाओं को आत्मविश्वास और भविष्य की दिशा को भी नया आयाम देने वाला साबित हुआ. बताया गया कि इस रोजगार मेले में 416 युवाओं ने भाग लिया. इनमें से 350 को ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर प्रदान किया गया. फ्लिपकार्ट, हीरो साइकिल, गोदरेज कंज्यूमर, मदर सन एवं एंडोरेंस जैसी राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधि ने अपनी कंपनी में रिक्तियों के लिए युवाओं का चयन किया. उल्लेखनीय बात यह रही कि इस मेले में भाग लेने के लिए उच्च शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं थी. 10वीं, 12वीं ,आइटीआइ और डिप्लोमा धारी युवाओं को भी समान अवसर मिला. विभिन्न कंपनियों से भाग लेने वाले प्रतिनिधियों में टैलेंट हेड हरीश कुमार, माउंट टैलेंट कंपनी के बिजनेस हेड अमित गुप्ता, मैनेजर पंकज सिंह, कोऑर्डिनेटर पीयूष कुमार, मैनेजर प्रेम पाल, जेएसजी एचआर हेड दीपक कुमार, जेएसजी मैनेजर सुमित कुमार शामिल रहे. इन प्रतिनिधियों ने युवाओं का काउंसेलिंग करते हुए उनका चयन किया. रोजगार मेले में युवक-युवतियों की काफी भीड़ देखी गयी. काफी संख्या में युवक-युवती बेहतर भविष्य की उम्मीद लिए पहुंचे.

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना उद्देश्य

लोजपा(रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टीम के संरक्षक डॉ प्रकाश चंद्रा ने कंपनियों के उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्मानित किया. उन्होंने इस आयोजन के लिए सर्वेश मिश्रा के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि आयोजन का उद्देश्य केवल नौकरी दिलाना नहीं, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. उनका विश्वास है कि सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं. एक अपील मात्र से ही युवाओं की भीड़ युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. यह हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा की टीम के प्रति भरोसा जताता है. हम लोगों के द्वारा किये जा रहे सामाजिक प्रयासों के प्रति भरोसा जताता है. हम राजनीति में हैं. हम राजनीति के माध्यम से सेवा करते हैं. राजनीति मेरे लिए पेशा नहीं है, बल्कि एक शौक है- लोगों तक पहुंचने का और लोगों को जोड़ने का. उन्होंने यह भी कहा कि अगला रोजगार मेला ओबरा में कराया जायेगा.

किया गया सम्मानित

इस अवसर पर सहयोग के लिए हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के सदस्यों के साथ-साथ कई लोगों को सम्मानित भी किया गया. आयोजन को सफल बनाने में चिंटू मिश्रा, प्रशांत इंद्र गुरु, राव मनीष यादव, मुकेश मिश्रा ,अभिषेक तिवारी, सचिन यादव, बिट्टू यादव समेत अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमित कुमार, विद्या निकेतन ग्रुप आफ स्कूल के सीइओ आनंद प्रकाश, वीसीएसआर के निदेशक रौशन सिन्हा, पूर्व जिला पर्षद उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, लोजपा( रामविलास) के प्रखंड अध्यक्ष रमेश पासवान,महेंद्र पासवान आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel