दोनों फोटो व खबर लगा देंगे
फोटो 52, सम्मानित करते डॉ प्रकाश चंद्रा, 53 रोजगार मेले में पहुंचे युवा.
लोजपा(रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टीम के संरक्षक डॉ प्रकाश चंद्रा ने कंपनियों के उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्मानित किया. उन्होंने इस आयोजन के लिए सर्वेश मिश्रा के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि आयोजन का उद्देश्य केवल नौकरी दिलाना नहीं, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. उनका विश्वास है कि सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं. एक अपील मात्र से ही युवाओं की भीड़ युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. यह हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा की टीम के प्रति भरोसा जताता है. हम लोगों के द्वारा किये जा रहे सामाजिक प्रयासों के प्रति भरोसा जताता है. हम राजनीति में हैं. हम राजनीति के माध्यम से सेवा करते हैं. राजनीति मेरे लिए पेशा नहीं है, बल्कि एक शौक है- लोगों तक पहुंचने का और लोगों को जोड़ने का. उन्होंने यह भी कहा कि अगला रोजगार मेला ओबरा में कराया जायेगा.
इस अवसर पर सहयोग के लिए हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के सदस्यों के साथ-साथ कई लोगों को सम्मानित भी किया गया. आयोजन को सफल बनाने में चिंटू मिश्रा, प्रशांत इंद्र गुरु, राव मनीष यादव, मुकेश मिश्रा ,अभिषेक तिवारी, सचिन यादव, बिट्टू यादव समेत अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमित कुमार, विद्या निकेतन ग्रुप आफ स्कूल के सीइओ आनंद प्रकाश, वीसीएसआर के निदेशक रौशन सिन्हा, पूर्व जिला पर्षद उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, लोजपा( रामविलास) के प्रखंड अध्यक्ष रमेश पासवान,महेंद्र पासवान आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

