ePaper

सभी स्थलों का समतलीकरण कराएं - डीएम

7 Oct, 2025 7:26 pm
विज्ञापन
सभी स्थलों का समतलीकरण कराएं - डीएम

देव में छठ मेले की प्रशासनिक तैयारियां तेज, डीएम ने लिया जायजा

विज्ञापन

देव में छठ मेले की प्रशासनिक तैयारियां तेज, डीएम ने लिया जायजा प्रतिनिधि, देव. देव में कार्तिक छठ मेले की प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. छठ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं व व्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसको लेकर प्रशासन संकल्पित है और हर आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. देव छठ मेले में श्रद्धालुओं के लिए मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी. इसी क्रम में मंगलवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री देव पहुंचे और मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कई वरीय पदाधिकारी व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने माले नगर पहुंचकर आवासन स्थल का जायजा लिया. इसके बाद दीवाकर नगर, राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय, रानी तालाब थाना परिसर, सिंचाई कॉलोनी परिसर, मध्य विद्यालय चांदपुर परिसर, सूरजकुंड तालाब परिसर, हरि कीर्तन बिगहा स्थित आवासन एवं पार्किंग क्षेत्र का मुआयना किया. जिलाधिकारी ने सभी स्थलों का समतलीकरण व सफाई का निर्देश नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया. उन्होंने इस दौरान कहा कि इस बार मेला क्षेत्र में आने वाले खेतों में कहीं धान की फसल लगी है, तो कहीं पानी जमा है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अधिक-से-अधिक स्थानों पर आवासन स्थल बनाने का प्रयास किया जायेगा, जहां शौचालय, स्नानागार, प्रकाश की व्यवस्था एवं स्वास्थ्य शिविर लगेंगे. ताकि, श्रद्धालु वहां छठ पूजा के दौरान आराम से रह सके व सुरक्षित रह सकें. देव पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु इस दौरान डीएम के साथ अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, डीडीसी अनन्या सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ-टू चंदन कुमार, सीओ दीपक कुमार, थानाध्यक्ष कुमार सौरभ, एसआई राहुल कुमार के अलावा विद्युत विभाग कार्यपालक एवं सहायक अभियंता एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. ज्ञात हो कि देव में ऐतिहासिक व पौराणिक सूर्य मंदिर है, जहां छठ के दौरान मेला का आयोजन होता है. साल में दो बार कार्तिक छठ मेला और चैती छठ मेला का आयोजन होता है. इसमें लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं और भगवान सूर्य की आराधना करते हैं. देश के कोने-कोने से व्रती यहां पहुंचते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUDHIR KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें