18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गौतम बुद्ध नगर भवन बना जुआरियों का अड्डा, प्रशासन बेखबर

नगर पंचायत बारुण क्षेत्र अंतर्गत स्थित गौतम बुद्ध नगर भवन की स्थिति दिनों-दिन बदतर होती जा रही है

बारुण. नगर पंचायत बारुण क्षेत्र अंतर्गत स्थित गौतम बुद्ध नगर भवन की स्थिति दिनों-दिन बदतर होती जा रही है. लाखों रुपये की लागत से बने इस भवन का उपयोग अब अपने मूल उद्देश्य से हटकर जुआ खेलने वालों का ठिकाना बन गया है. सुबह से लेकर देर शाम तक भवन के अंदर और बाहर जुआरियों की भीड़ लगी रहती है. स्थिति यह है कि आसपास रहने वाले लोगों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल बन गया है. ज्ञात हो कि तत्कालीन सांसद महाबली सिंह ने नगर भवन का निर्माण कराया था. वर्ष 2014 में निर्माण कार्य पूरा हुआ. इस इमारत का उद्देश्य सरकारी व गैर सरकारी बैठक, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सामाजिक आयोजनों के लिए उपयोग होना था, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही के कारण यह भवन आज असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बन चुका है.

क्या कहते हैं लोग

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर भवन परिसर में हर वक्त जुआरियों की भीड़ जुटी रहती है. इस वजह से न केवल भवन की गरिमा प्रभावित हो रही है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है. साथ ही कहा कि भवन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, ताकि यह जुआरियों का अड्डा न बनकर सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बने.

क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी

जब इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सोनाली प्रिया से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि भवन में पहले ताला बंद था. संभवतः असामाजिक तत्वों ने ताला तोड़कर वहां कब्जा जमा लिया. जानकारी मिलते ही भवन को लॉक करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel