10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत में प्रेस की आजादी लोकतंत्र की नयी दिशा दिखा दी

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन औरंगाबाद ग्रामीण. सदर प्रखंड स्थित जम्होर में राष्ट्रीय कवि स्पर्श मंच के तत्वावधान में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. संस्था के संस्थापक व लेखक श्रीराम राय के आह्वान पर विचार गोष्ठी की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह ने की. मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी कृष्णा मेहता व कवि वीरेंद्र पोप मौजूद थे. भारत में प्रेस की आजादी लोकतंत्र को नई दिशा दी विषयक विचार गोष्ठी का विषय प्रवेश बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी द्वारा किया गया.वक्ताओं ने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाने का मूल उद्देश्य यही है कि देश में स्वतंत्र और जवाबदेह प्रेस के महत्व को जोर देकर इसके उसूलों को उजागर करना प्रेस की निष्पक्षता एवं स्वतंत्रता को बरकरार रखना तथा प्रेस से जुड़े जो भी लोग हैं उन लोगों की समस्याओं को उजागर करना है. इनकी समस्याएं ना कार्यपालिका के पास पहुंचती है ना ही विधायिका के पास पहुंचती है और वे इतने भी सक्षम नहीं है कि न्यायपालिका का दरवाजा खटखटा सके .ऐसे लोगों के बीच प्रेस से जुड़े लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर उनके समस्याओं को सक्षम लोगों तक पहुंचाएं,तभी प्रेस दिवस की जो अभिलाषा है. उसकी पूर्ति की जा सकती है. मीडिया के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करने और प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करने के महत्व पर जोर देना राष्ट्रीय प्रेस दिवस के दिन ही मीडिया कर्मी संकल्पित होते हैं. आज ही के दिन भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना 1966 में की गयी थी. पत्रकारिता की गुणवत्ता को बनाये रखना और प्रेस की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करने की बात ही लोकतंत्र के नए दिशा को मूर्त रूप प्रदान कर सकते हैं. भारत देश में प्रेस की आजादी पूरे विश्व में एक नजीर मानी जाती है.विचार गोष्ठी के मौके पर सुजीत कुमार सिंह, राणा सुनील सिंह,स्वच्छता पर्यवेक्षक नंद जी यादव, समाजसेवी विनोद कुमार सिंह गुड्डू, चंद्रशेखर विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel