पांच नवंबर की रात में एनएच 139 पथ पर सड़सा से हुई थी ट्रक की चोरी कुटुंबा. रिसियप थाना की पुलिस ने ट्रक चोरी मामले का अब तक पांच अभियुक्तो को दबोच लिया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष संजीत राम ने की है. उन्होंने बताया कि एक वाहन चोर को पिछले सप्ताह झारखंड के मुखिया डांगा पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर से चोरी के ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसकी पहचान गिरीडीह जिलातंगर्त देवपुर थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर गांव निवासी राजेश शर्मा के रूप में की गयी थी. इधर बीते मंगलवार व बुधवार की रात्रि पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के अन्य सदस्यो को पटना जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कब्जे में लिया है. गिरफ्तार चोरो में पटना के दुलहिन बाजार थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी अरुण यादव का पुत्र जीतेंद्र कुमार व राघवेंद्र कुमार का पुत्र गोलू कुमार शामिल है. इन दोनो की गिरफ्तारी समीप के कौड़ी गांव से हुई है. वहीं, पंसुडीह गांव निवासी शीतल यादव का पुत्र सूरज कुमार व पाली गंज के उमेश कुमार उर्फ दुखन की गिरफ्तारी बिक्रमगंज से हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चोर रिसियप थाना कांड संख्या 125/25 का नामजद अभियुक्त है. सीडीआर टावर लोकेशन, ह्यूमेन इंटेलिजेंस के आधार पर जिला आसूचना इकाई के सहयोग से बारी-बारी से सभी को कब्जे में लिया गया है. चोरो ने बीते पांच नंवबर की रात इसी थाना क्षेत्र के सड़सा गांव के समीप एनएच 139 पथ किनारे खड़े एक 12 चक्का ट्रक को गायब कर दिया था. मामले में उक्त गांव निवासी चालक बसंत कुमार सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके पश्चात पुलिस कप्तान अंबरीश राहुल के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गई थी. गिरफ्तार चोरो ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोर कर दिया है. चोरी की घटना में शामिल अन्य सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि पकड़े चोरों से पुलिस आवश्यक जानकारी प्राप्त कर कागजी कार्रवाई करते हुए उन्हें रिमांड होम भेज दिया गया है. विदित हो कि जिले के विभिन्न क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह सक्रिय है. ऐसे में छोटी बड़े वाहनों के मालिक काफी चिंतित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

