10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीलरों की मांगों को कुचलने के लिए किया गया बल प्रयोग : सुरेंद्र

फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य नेताओं ने पटना रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में प्रेसवार्ता की

दाउदनगर. फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य नेताओं ने पटना रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान जिला सचिव ने 22 अगस्त को पटना में पदयात्रा कर रहे डीलरों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि जो भी जविप्र विक्रेता गांधीवादी नीति पर चलते हुए लगभग 300 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे थे, उनपर बेवजह लाठी चार्ज किया गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने डीलरों की मांगों को कुचलने के लिए बल प्रयोग कराया है. जब तक उन लोगों की मांगे नहीं मानी जाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. अंबिका यादव सहित 12 जविप्र विक्रेताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. उनकी रिहाई के लिए बड़ा आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि डीलर नौ अगस्त से चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से पदयात्रा पर निकले थे. 22 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद डाकबंगला होते हुए गर्दनीबाग जा रहे थे. डाकबंगला चौराहे पर ही रोक कर वाटर कैनन के साथ-साथ लाठी चार्ज किया गया, जिसमें सैकड़ों डीलर घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के डीलरों को मात्र 90 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन मिलता है, वह भी पिछले आठ महीने से नहीं मिला है. जबकि, अन्य राज्यों में 200 से 250 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन मिलते हैं. कभी भी सही वजन नहीं मिलता है. उनकी प्रमुख मांगों में सरकारी सेवक घोषित करने, अनुकंपा की उम्र सीमा की बाध्यता को समाप्त करने, मासिक मानदेय देने सहित अन्य मांगें शामिल है. मौके पर एशोसिएशन के दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, नगर अध्यक्ष विनय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, संयुक्त सचिव शिवमोहन कुमार, जिला संगठन मंत्री सत्येंद्र राम, दाउदनगर के पूर्व नगर अध्यक्ष राम प्रवेश यादव, दाउदनगर सचिव पिंटू कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel