मदनपुर.
मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी उमगा पंचायत के कंगारूआ डेरा के जंगल से मदनपुर थाने की पुलिस और वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर खैर की लकड़ी काटकर बनाया गया पांच किलो कत्था बरामद किया है. वहीं, मौके पर 200 किलो कत्था और तीन से चार डेकची को नष्ट कर दिया है. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. छापेमारी के संबंध में वन परिसर पदाधिकारी रौनक कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई वन प्रमंडल पदाधिकारी रुचि सिंह के निर्देश पर की गयी है. उन्होंने बताया कि कंगरूआ डेरा के जंगल में अवैध तरीके से जंगली खैर की लकड़ी को काटकर कत्था बनाये जाने की सूचना पर मदनपुर थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी. छापेमारी की भनक लगते कत्था निर्माण में लगे लोग जंगल के रास्ते भाग निकले. मौके से पांच किलो कत्था बरामद किया गया है वही कत्था तैयार करने को लेकर भट्टी व डेकची में गला कर रखी गयी 200 किलो कत्था को नष्ट कर दिया गया है. इस धंधे में लगे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

