22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दाउदनगर में कपड़ा दुकान के गोदाम में लगी आग, करीब एक करोड़ की संपत्ति को नुकसान

अफरा-तफरी के बीच करीब 10 घंटे तक चली आग बुझाने की कार्रवाई, औरंगाबाद, रफीगंज, गोह और ओबरा से भी मंगाये गये दमकल

अफरा-तफरी के बीच करीब 10 घंटे तक चली आग बुझाने की कार्रवाई

औरंगाबाद, रफीगंज, गोह और ओबरा से भी मंगाये गये दमकल

दाउदनगर. शहर स्थित दुर्गा पथ में एक कपड़े की दुकान के गोदाम में अचानक आग लग गयी. इस घटना में गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, बजाजा रोड निवासी कपड़ा दुकानदार गुप्तेश्वर प्रसाद के वार्ड संख्या 13 स्थित गोदाम में रात्रि करीब 11.30 बजे अगलगी की भीषण घटना हुई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना मिलते ही दाउदनगर थाने की पुलिस और अग्निशमन टीम मौके पर पहुंच गयी. अग्निशमालय दाउदनगर के साथ-साथ औरंगाबाद, रफीगंज, गोह और ओबरा से भी दमकल मंगाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया. मंगलवार सुबह करीब 10 बजे दमकल कर्मियों ने लगभग 10 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है. दुकान संचालक गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि गोदाम पूरी तरह भरा हुआ था. इसमें साड़ी, धोती, गमछा, कंबल सहित अन्य कपड़े और ऊनी वस्त्र रखे हुए थे. आग लगने की आवाज सुनते ही वे मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच गये. दुकानदार द्वारा स्थानीय थाने को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि इस अगलगी में मकान व कपड़े सहित लगभग एक करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि इस मामले में सनहा दर्ज कर लिया गया है.

आग बुझाने में जुटे छह दमकल

अगलगी की घटना इतनी भीषण थी कि आग पर नियंत्रण करने में अग्निशमन कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी राम अखिलेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने लगातार आग बुझाने का प्रयास किया. दाउदनगर के अलावा औरंगाबाद, रफीगंज, गोह और ओबरा से तीन बड़े और तीन छोटे दमकल वाहन मंगाये गये. गोदाम में वेंटिलेशन न होने से गर्मी और धुआं अंदर ही फंसा रहा, जिसके कारण आग पर काबू पाना कठिन हो गया. दमकल कर्मियों को अंदर घुसकर किसी तरह आग बुझानी पड़ी. साथ ही गोदाम का शटर नहीं खुल रहा था, जिसे कटवाकर अंदर प्रवेश किया गया.

संकीर्ण रास्ते बने बाधा, बड़ा दमकल नहीं पहुंच पाया

दुर्गा पथ की सड़क संकरी होने के कारण बड़ा दमकल वाहन सीधे घटनास्थल तक नहीं पहुंच सका. बड़े दमकल वाहन को बाजार चौक पर खड़ा रखना पड़ा और वहीं से पाइप के जरिये पानी पहुंचाया गया. कई बार दमकल वाहनों को पानी भरने के लिए अग्निशमन कार्यालय लौटना पड़ा. एहतियातन रात में बाजार की बिजली काट दी गयी थी.

घटनास्थल पर जुटी भीड़, जनप्रतिनिधि पहुंचे

जिस गोदाम में आग लगी, वह दुकान मालिक के मकान के पीछे स्थित है. रात से सुबह तक लोग घटनास्थल पर जुटते रहे और हालात की जानकारी लेते रहे. जन सुराज पार्टी के राज्य कोर कमेटी सदस्य नंदकिशोर सिंह, वार्ड संख्या 22 के पार्षद डॉ केदारनाथ सिंह, तथा वार्ड 13 के पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा केसरी ने पीड़ित दुकानदार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की.

दाउदनगर में एक भी छोटा दमकल नहीं

घटना ने एक बार फिर नगर के संकीर्ण रास्तों की समस्या को उजागर कर दिया है. किसी भी आपदा में बड़े वाहनों के पहुंचने में कठिनाई होती है. सूत्रों के अनुसार दाउदनगर अग्निशमन कार्यालय में केवल एक बड़ा दमकल वाहन है. एक पुराना वाहन रद्दीकरण के लिए भेज दिया गया है. छोटा दमकल वाहन नहीं होने के कारण आसपास के क्षेत्रों से दमकल बुलाने पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel