रफीगंज. सीमवां गांव में गोली लगने से गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के बांकेबाजार निवासी पवन पासवान की पत्नी रिंकी देवी के घायल होने के बाद दोनों पक्ष से रफीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घायल महिला ने उल्लेख किया है कि वह अपने भाई रामू कुमार के विवाह समारोह में शामिल होने आयी थी. घटना की रात पहले के विवाद को लेकर गांव के ही सोनू कुमार घर पर आकर और उसके भाई को गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर सोनू ने उसकी तरफ बंदूक तानकर गोली चला दी. गोली बांये पैर में लगी. वहीं सोनू की मां बेबी देवी ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को बताया है कि उसका बेटा सोनू कुमार दुकान में बैठा था. तब रामू कुमार आया और नशे में उसपर पिस्तौल तान दिया. फायरिंग की है. फायरिंग नहीं होने से सोनू बाल-बाल बच गया. इसके बाद में उसकी बहन रिंकी कुमारी और दीपक पासवान वहां पहुंची और रामू पासवान को पकड़कर रोड पर ले गये. उसकी बहन रिंकी कुमारी और दीपक पासवान उसके साथ छीना-झपटी करने लगे, तभी फायरिंग हो गयी. रामू के हाथ में पिस्टल था और गोली उसकी बहन रिंकी के पैर में लग गयी. थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर सीमवां गांव के सोनू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

