20-25 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज, 14 गिरफ्तार फेसर. फेसर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में मंगलवार की देर शाम दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. इस घटना में आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. इस घटना के दौरान अफरा-तफरी की स्थिति रही. वैसे जानकारी मिली है कि घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सदर अस्पताल में घायलों का इलाज किया गया. कुछ लोगों का इलाज मेडिकल कॉलेज जमुहार में कराया जा रहा है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया था. इधर, मारपीट का मामला थाना पहुंचा. प्राथमिकी दर्ज की गयी. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही फेसर थाना की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. कहा जा रहा है कि मारपीट के दौरान दोनों पक्षों में इतनी गुटबाजी बढ़ी कि घटनास्थल पर दो से तीन सौ लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने बताया कि जमालपुर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. वर्चस्व जमाने को लेकर विवाद बढ़ा और धीरे-धीरे यह विवाद तूल पकड़ लिया. इस मामले से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें 14 लोगों को नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. सभी नामजद आरोपितों को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. नामजद आरोपितों में उक्त गांव निवासी मानेश्वर यादव, धर्मेंद्र यादव, पिंटू कुमार, विश्वरंजन कुमार, सिकेंद्र यादव, सुबोध कुमार, राजकुमार यादव, विवेक कुमार, पप्पू कुमार, ऋतुक कुमार, भोला कुमार, ललन सिंह, सरोज कुमार, अनुरुद्ध कुमार आदि शामिल हैं. ये सभी गिरफ्तार किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

