प्रतिनिधि, औरंगाबाद /ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के श्री गौरैया गांव में घास काटने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्ष से तीन युवतियां गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. जख्मियों में दो सगी बहने हैं, जबकि तीसरी युवती पड़ोस की रहने वाली है. जख्मियों में एक पक्ष से चंचला कुमारी तथा दूसरे पक्ष से खुशी कुमारी व निधि कुमारी शामिल हैं. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी चंचला की बहन मंजूषा कुमारी ने बताया कि पूर्व से ही मुनील के साथ जमीनी विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर मुनील, उसकी पत्नी, पुत्र तथा दोनों बेटियों ने उसकी बहन चंचल को अकेले पाकर मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दौरान घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं था. इसके बाद घटना की जानकारी डायल 112 को दी. सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची तथा जख्मियों को इलाज के लिए ओबरा स्थित सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों युवतियों की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल, डॉक्टरों की देखरेख में तीनों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. दूसरे पक्ष के जख्मी ने बताया कि घास काटने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. इसी बात को लेकर चंचला ने खुशी और निधि कुमारी पर हमला कर दिया, जिसके कारण वे जख्मी हो गयी. इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी है. जख्मियों ने इलाज के बाद थाना में आवेदन देने की बात कही है. ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि श्री गौरैया गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की जानकारी मिली है. जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन या फर्द बयान मिलने के बाद मामले में एफआइआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

