14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माली कोचहासा का टूटने से खेत जलमग्न, रबी फसल को नुकसान की आशंका

किसानों ने बताया कि तटबंध टूटने के कारण मखरा, मखरा बिगहा, खैरा, फदरपुर, कटरिया, कैथी के किसानों को नुकसान होने की संभावना है

दाउदनगर. सिंदुआर पंचायत के मखरा बिगहा के पास माली कोचहासा नहर का तटबंध रात में अचानक टूट जाने के कारण आसपास के खेत जलमग्न हो गये, जिससे खेत में लगी रबी फसल के नुकसान पहुंचने की आशंका जतायी जा रही है. किसानों का कहना है कि खेतों में गेहूं, चना, मसूर, सरसों की फसलें लगी हुई थी, जो पूरी तरह डूब गयी है. किसान धीरज कुमार, जयप्रकाश, बबन यादव ने बताया कि मंगलवार की रात मखरा बिगहा के पश्चिम में माली कोचहासा नहर का दक्षिण की ओर का तटबंध लगभग कुछ फीट अचानक टूट गया. किसानों का कहना है कि लगभग आठ से 10 फुट तटबंध टूटा होगा. लेकिन, विभागीय अधिकारी दो से तीन फीट तटबंध टूटने का दावा कर रहे हैं. यह किसी को नहीं पता कि नहर का तटबंध कैसे टूटा. इसकी जानकारी किसानों को बुधवार की सुबह तब हुई, जब वे खेत की ओर घूमने गये. इन किसानों का कहना है कि नहर में पानी भी अधिक नहीं था. तटबंध टूटने के कारण खेत जलमग्न होने से सैकड़ों एकड़ में लगी लाखों रुपये के फसल के नष्ट होने के आशंका है. किसानों ने बताया कि तटबंध टूटने के कारण मखरा, मखरा बिगहा, खैरा, फदरपुर, कटरिया, कैथी के किसानों को नुकसान होने की संभावना है. प्रभावित किसानों में सुनील शर्मा मिथिलेश पांडेय, संतोष कुमार, उमेश पासवान, कमलेश महतो, राजरूप पासवान, अवधेश यादव, अरविंद सिंह, ओमप्रकाश पासवान, परीखा यादव, उपेंद्र सिंह, अजीत कुमार आदि शामिल हैं. बुधवार की सुबह में सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता विक्रम कुमार ने बताया कि तटबंध टूटने की सूचना प्राप्त होते ही मरम्मति के लिए मेठ को भेजा गया. मरम्मत करायी जा रही है. हालांकि, इन्होंने दावा किया कि लगभग 10 फुट नहीं, बल्कि लगभग तीन फुट आउटलेट टूटा है. वहीं, बुधवार की शाम सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि आउटलेट के पास दो से तीन फुट तटबंध टूटा था, जिसकी मरम्मति करा दी गई है. कुछ काम शेष बच गया है, जिसे गुरुवार को करा दिया जायेगा. तटबंध टूटने से बगल में स्थित नाला में पानी जा रहा था.

41 किलोमीटर है नहर की लंबाई

ज्ञात हो कि माली कोचहासा नहर की कुल लंबाई 41 किलोमीटर है.यह नहर पटना के मुख्य नहर के 22 किलोमीटर यानी ओबरा के तेजपुरा लख के समीप से दाउदनगर होते हुए हसपुरा के इलाकों से होते हुए औरंगाबाद के माली तक जाती है. विभागीय सूत्रों से पता चला कि तटबंध टूटने की घटना मुख्य बिंदु से शून्य से 18 किलोमीटर के आसपास की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel