पंचायत समिति की बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा, लिये गये कई प्रस्ताव मदनपुर. मदनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बहुउद्देशीय भवन में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख सोनी कुमारी ने की, जबकि संचालन बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने किया. सदन की कार्रवाई शुरू होते ही प्रमुख ने उपस्थित सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को बैठक में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया. बैठक के दौरान घटराईन पंचायत के मुखिया संजय यादव व बनिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उमेश यादव ने खाद की समस्या का मुद्दा उठाते हुए किसानों को खाद समय पर नहीं मिलने की बात कही. उन्होंने खाद की हो रही कालाबाजारी और बीज वितरण में पारदर्शिता नहीं रहने के कारण प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र राम के विरुद्ध सदन में निंदा प्रस्ताव लाया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि खाद और बीज किसानों के बीच पारदर्शी तरीके से वितरित किया गया है. सदन में अवैध नर्सिंग होम का भी मुद्दा उठा और जांच करने की मांग की गयी. मुखिया संजय यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव वाहन व्यवस्था करने की मांग की. जीविका को लेकर उठाये गये सवाल पर जीविका बीपीएम ममता कुमारी ने राज्य सरकार के स्तर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से सदन को जानकारी दी. आंगनबाड़ी केंद्र को लेकर उठाये गये मुद्दे से संबंधित सीडीपीओ श्वेता रानी ने सदन को जानकारी दी. वहीं, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने भी पशु विभाग द्वारा चलाये जा रही योजनाओं की जानकारी दी. इसके अलावा सदस्यों ने बिजली, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा योजना, जीविका, बैंक, जन्म मृत्यु, नल जल, आपूर्ति विभाग समेत अन्य मुद्दों को उठाया. सदस्यों के स्तर पर उठाये गये मुद्दों पर पदाधिकारी ने जवाब दिया एवं प्रस्ताव लिया गया. बीडीओ ने उठाये गये मुद्दों को प्रस्ताव में लेते हुए वरीय पदाधिकारी को जानकारी देने और जल्द ही निराकरण करने की बात कही. मौके पर उप प्रमुख अस्मिता कुमारी, बीपीआरओ विनोद कुमार वर्मा, सीओ अकबर हुसैन, बीईओ संजीव कुमार, पीओ योगेंद्र सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, एमओ स्नेह लता, जेई राकेश कुमार राम, मुखिया धनंजय यादव, रेशमी देवी, विवेक कुमार, मनोज चौधरी, हामिद अख्तर उर्फ सोनू समेत सभी मुखिया व पंचायत प्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

