मनिका आवासीय स्कूल में जीविका दीदी की रसोई व सफाई केंद्र का शुभारंभ औरंगाबाद शहर. मदनपुर के मनिका स्थित पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय में जीविका दीदी की रसोई एवं सफाई केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कल्याण पदाधिकारी अभिषेक कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका) पवन कुमार, प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, रंजय राय, श्रीकांत विश्वकर्मा, मो अनवर हुसैन, ममता कुमारी एवं शिवगंज उज्ज्वल जीविका महिला विकास स्वालंबी सहकारी समिति के अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. अब विद्यालय की कुल 150 छात्राओं को जीविका दीदी की रसोई के माध्यम से शुद्ध, पौष्टिक एवं स्वादिष्ट नाश्ता तथा भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही विद्यालय परिसर की साफ-सफाई का दायित्व भी जीविका दीदी द्वारा निभाया जायेगा. कार्यक्रम में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि बिहार सरकार के निर्णय के आलोक में आवासीय विद्यालयों में छात्राओं को निर्धारित मेन्यू के अनुसार उत्तम एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने तथा स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ करने की जिम्मेदारी जीविका दीदी को सौंपी गई है. इससे छात्राओं के स्वास्थ्य में सुधार होगा और वे पढ़ाई में अधिक मन लगाकर बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगी. विद्यालय प्रशासन एवं उपस्थित अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जीविका दीदी की सहभागिता से न केवल छात्राओं को लाभ होगा, बल्कि स्थानीय महिलाओं को रोजगार एवं स्वावलंबन का अवसर भी प्राप्त होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

