एनएच 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव के समीप हुई घटना औरंगाबाद ग्रामीण. जिला अभिलेखागार में कार्यरत 59 वर्षीय महिला की सड़क दुर्घटना में मौत का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव के समीप घटी है. मृतका की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के दरभंगा गांव निवासी स्व. दामोदर पासवान की पत्नी दुलरिया देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, दुलरिया देवी औरंगाबाद समाहरणालय परिसर स्थित जिला अभिलेखागार कार्यालय में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रूप में कार्यरत थीं. प्रतिदिन की तरह वह सोमवार की सुबह अपने पुत्र रविंद्र पासवान के साथ बाइक से औरंगाबाद स्थित कार्यालय जा रही थीं. जैसे ही दोनों ओरा गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मां-बेटा सड़क पर गिर पड़े और कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोग तुरंत मौके पर जुट गये. इसी दौरान वहां मौजूद मेडिकल स्टोर में कार्यरत युवक अजय कुमार ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने दुलरिया देवी को जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. घायल पुत्र रविंद्र का उपचार जारी है. घटना की सूचना मिलने पर मृतका के परिजन अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर रोने-बिलखने लगे. मृतका के पुत्र राजमोहन कुमार ने बताया कि वह शिवगंज बाजार में किराना दुकान चलाता है. पिता की मौत के बाद मां को अनुकंपा पर नौकरी मिली थी. बताया जाता है कि दामोदर पासवान की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही समाहरणालय कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी. बड़ी संख्या में कर्मचारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. समाहरणालय कर्मियों ने बताया कि दुलरिया देवी मिलनसार और मृदुभाषी थीं तथा अपने कार्यों को ईमानदारी से निभाती थीं. अस्पताल प्रबंधन द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया. हादसे के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना में समाहरणालय में कार्यरत एक महिला की मौत हुई है और उसका पुत्र घायल है. घायल का उपचार जारी है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

