15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोष्ठी कार्यक्रम में किसान रहे नदारद, किसी तरह पूरा हुआ कोरम

जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह किसान गोष्ठी कार्यक्रम हुआ था आयोजन

जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह किसान गोष्ठी कार्यक्रम हुआ था आयोजन ओबरा. शनिवार को प्रखंड परिसर में कृषि विभाग द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिन किसानों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित था वहीं इससे दूर रहे. गिने-चुने किसाने ही कार्यक्रम में शामिल हुए. ओबरा पंचायत की मुखिया सीमा अग्रवाल, मुखिया संघ के अध्यक्ष उदय नारायण सिंह उर्फ मुन्ना, खुदवां के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना कुमार, सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के अध्यक्ष पुष्कर अग्रवाल, संतोष शर्मा, उपेंद्र कुमार, सुरेश पासवान आदि ने बताया कि सरकार की योजना धरातल पर नहीं उतर पा रही है. योजनाओं की जानकारी देने के लिए गोष्ठी का आयोजन हुआ, लेकिन जानकारी पाने वाले किसान ही गायब रहे. प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों व किसानों को जानकारी नहीं दी गयी. किसान सलाहकार के माध्यम से चिह्नित व्यक्तियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया. मुखिया संघ के अध्यक्ष व ओबरा मुखिया ने बताया कृषि पदाधिकारी की मनमानी रवैये के कारण जनप्रतिनिधि भी उपेक्षित महसूस कर रहे है. जनप्रतिनिधि को कार्यक्रम से वंचित रखा जा रहा है, जिसके कारण आम जनता तक योजनाएं नहीं पहुंच पा रही है. सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है. इस मामले की शिकायत संबंधित विभाग के पदाधिकारी से की जायेगी. मुखिया संघ के अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 15 नवंबर को होने वाले पंचायत समिति की बैठक में किसान गोष्ठी से संबंधित आवाज उठायी जायेगी. इधर, कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों ने उपस्थित किसानों को विभिन्न तरह की योजनाओं की जानकारी दी. वैसे प्रखंड कृषि पदाधिकारी रागिनी कुमारी से पक्ष जानने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel