22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहर नहीं तो वोट नहीं आंदोलन की मजबूती के लिए किसानों ने बनायी रणनीति

AURANGABAD NEWS..रविवार को कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत डुमरी गांव में किसान प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता बैठक की गयी.

अंबा.

रविवार को कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत डुमरी गांव में किसान प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता बैठक की गयी. बैठक में आसपास के कई गांव के लोग शामिल हुए. इस दौरान सिंचाई सुविधा को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. किसानों ने कहा कि हडियाही सिंचाई परियोजना की शुरुआत कई दशक पूर्व की गयी थी, परंतु अब तक परियोजना का कार्य पूर्ण कर पानी नहीं दिया गया, इससे किसान परेशान हैं. कहा कि जब चुनाव आता है तो इसकी शोर सुनायी पड़ती है. इस परियोजना से झारखंड के कुछ हिस्सों के अलावा कुटुंबा व देव प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों गांव लाभान्वित होंगे. आंदोलन के नेतृत्व कर रहे किसान अशोक सिंह ने बताया कि उनका आंदोलन महीनों से चल रहा है. इसके लिए सभी गांव में बैठक की जाती है. बताया कि इस आंदोलन में किसान व मजदूर तेजी से जुड़ रहे हैं. गांव के लोगों ने कहा कि सरकार के उदासीनता के कारण हमारी खेती भगवान भरोसे रह गयी है. बारिश होने पर फसल होती है अन्यथा फसल लगाने के बाद भी सिंचाई के अभाव में सुख जाते हैं. कहा कि इस बार दर्जनों गांव के किसान-मजदूर एक साथ वोट बहिष्कार करेंगे. इसके लिए गांव गांव में बैठक कर किसानों को जोड़ने का प्रयास जारी रहेगा. इस मौके पर रामनारायण सिंह, सुरेंद्र सिंह, केदार सिंह, अजय कुमार गुप्ता, चंदन कुमार, मिथिलेश राम, विनय सिंह, लक्ष्मण सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel