मदनपुर. मदनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार से यूरिया की कालाबाजारी के विरुद्ध किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. धरना कार्यक्रम का नेतृत्व पतेया निवासी किसान नेता संतन कुमार सिंह कर रहे है. किसानो को संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि जब खेत में डालने के लिए किसानों को यूरिया की जरूरत पड़ी तब खाद विक्रेताओं द्वारा कालाबाजारी शुरू कर दी गयी. जिस खाद की कीमत 266 रुपये होनी चाहिए थी उसे 380 से 400 रुपये प्रति बैग किसानों को दिया जा रहा है. खाद की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर की जा रही है. अधिकारी द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है. खाद विक्रेता खुलेआम अधिक दाम पर बेच रहे है. खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसानों को उचित मूल्य पर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराती है तब तक अनिश्चितकालीन धरना पर किसान बैठे रहेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी जल्द से जल्द किसानों को खाद यूरिया उपलब्ध कराएं. धरने में बसंत सिंह, ब्रिजनंदन सिंह, अमरजीत सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद यादव, प्रवीन कुमार, राजेश प्रसाद, पंचम सिंह, सुशील कुमार, राजेंद्र पासवान आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

