13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोह के घेजना में धान काटने जा रहे किसान की करेंट से मौत

घेजना गांव के जंगली बधार में टूटकर गिरा हुआ था तार

घेजना गांव के जंगली बधार में टूटकर गिरा हुआ था तार

फोटो नंबर-8- रोते-बिलखते परिजन8ए-अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़

गोह. गोह प्रखंड के घेजना गांव में गुरुवार की सुबह गांव के ही 36 वर्षीय किसान की बिजली करेंट से मौत हो गयी. मृतक की पहचान घेजना गांव निवासी विजय यादव के पुत्र दिलीप यादव के रूप में की गयी है. सूचना मिलते ही गोह पुलिस अस्पताल पहुंची और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जिला पार्षद प्रतिनिधि मदन यादव व गुड्डू यादव ने बताया कि दिलीप धान काटने को लेकर बधार में जा रहा था. जैसे ही वह गांव के पूरब दिशा में जंगली बधार स्थित ट्रांसफॉर्मर के समीप पहुंचा, वैसे ही पूर्व से टूटकर गिरे तार की चपेट में आ गया. शरीर में करेंट का प्रवाह हो गया और कुछ ही क्षण में उसकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह-सुबह खेत की ओर जाते समय दिलीप को यह अंदाजा भी नहीं था कि रास्ते में मौत घात लगाये बैठी है. जंगली इलाके में टूटे तार की कोई चेतावनी या निशान नहीं था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है.

परिवार में मचा कोहराम

मौत की खबर मिलते ही दिलीप यादव के घर में कोहराम मच गया. पत्नी जितनी देवी बदहवास दौड़ते हुए अस्पताल पहुंची और शव से लिपटकर बेहोश हो गयी. जब भी वह होश में आती तो बार-बार यही कहती कि अब हमरा व लइकवन के देखतव ये रजवा…बड़ी बेटी मधु कुमारी (14) फफक-फफक कर कह रही थी अब हमनी के छोड़ के कईसे चल गेल पापा… हमनी के इस्कूलिया के फिसवा के देतव ये पापा…दिलीप की मां सूर्यमनी देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल था. पूरा परिवार गहरे सदमे में है.

छोड़ गये चार बच्चे और पत्नी

दिलीप अपने पीछे पत्नी जितनी देवी, पुत्री मधु कुमारी (14), कविता कुमारी (11), सबीता कुमारी (9) और पुत्र अनूप कुमार (7) को छोड़ गया हैं. अब परिवार की पूरी जिम्मेवारी पत्नी जितनी देवी पर आ गयी है. ग्रामीण परिवार के भविष्य को लेकर चिंतित हैं.

ग्रामीणों में आक्रोश, विभाग पर लापरवाही का आरोप

मदन यादव ने बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही को हादसे की बड़ी वजह बताया है. उनका कहना है कि तार कई घंटों से गिरा था, लेकिन विभाग की ओर से न तो मरम्मत कराया गया और न ही कोई चेतावनी दी गयी. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और बिजली विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इधर, दिलीप की असमय मौत से पूरा घेजना गांव शोक में डूबा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel