22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कासमा के जकरिया में करेंट लगने से किसान की मौत

AURANGABAD NEWS.कासमा थाना क्षेत्र के जकरिया गांव के बधार में बिजली करेंट की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय किसान की मौत हो गयी. इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव के स्व सरयू यादव के पुत्र शीतल यादव के रूप में हुई है.

तेज हवा से बधार में टूटकर गिरी तार की चपेट में आने से हुई घटना

सीओ ने कहा- आश्रित को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी

प्रतिनिधि, रफीगंज .कासमा थाना क्षेत्र के जकरिया गांव के बधार में बिजली करेंट की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय किसान की मौत हो गयी. इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव के स्व सरयू यादव के पुत्र शीतल यादव के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पैक्स अध्यक्ष महेश सिंह और जिला पार्षद शंकर यादवेंदु मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों का ढांढ़स बंधाया. पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि शीतल यादव किसान था. खेती कार्य के लिए बधार में गया था. तेज हवा की वजह से पूर्व में ही विद्युत प्रवाहित तार टूटकर गिर गयी थी, जिसे वह देख नहीं सका और तार की जद में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची और परिजनों से पूछताछ के बाद औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. अंतत: शव परिजनों को सौंप दिया गया.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि शनिवार की देर शाम करेंट के चपेट में आने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत की सूचना पर वे घटनास्थल पर पहुंचे थे. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह ने बताया कि कागजी प्रक्रिया के बाद सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के आश्रित को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.

इधर, घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है और पंचायत में शोक की लहर व्याप्त है. ज्ञात हो कि बारिश के मौसम में औरंगाबाद जिले में करेंट से लगातार मौत हो रही है. कई किसानों की जान चली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel