हसपुरा.
प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह प्रभारी बीइओ अशोक कुमार के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी देखरेख बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने की. मौके पर शिक्षक समुंदर सिंह, मिथलेश कुमार, संजय कुमार, नीरज कुमार, निशांत कुमार चंदन सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे. बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि नौकरी में स्थानांतरण एक सरकारी प्रक्रिया है. कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार का कार्य सराहनीय रहा. उन्होंने कल्याण विभाग से संबंधित कार्य को समय से हमेशा पूरा किया और जब से शिक्षा विभाग का प्रभार मिला तो उन्होंने विभाग के आदेश का अक्षरश: पालन किया. मौके पर ईटवां पंचायत मुखिया राकेश कुमार ने उनकी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी वर्गों के लिए उन्होंने काम किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

