9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावधान, असली बैग में नकली सीमेंट की हो रही सप्लाइ

जिले में धड़ल्ले से हो रहा नकली सीमेंट का कारोबार

औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद जिले में नकली सीमेंट का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. ब्रांडेड कंपनियों के बैग में नकली सीमेंट भरकर डीलर तक पहुंचायी जा रही है. यही नहीं खुदरा विक्रेता भी नकली सीमेंट का कारोबार जमकर कर रहे है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी से नकली सीमेंट मंगायी जा रही है और फिर उसे कुछ जगहों पर ब्रांडेड कंपनियों के बैग में भरकर सप्लाइ की जा रही है. इस कारोबार में एक-दो नहीं, बल्कि जिले के कई व्यवसायी भी शामिल हैं. समझा जा सकता है कि नकली सीमेंट का असर गुणवत्ता पर कितना पड़ेगा. सरकारी कार्य हो या प्राइवेट. निर्माण कंपनियां हर दिन हजारों बैग सीमेंट का उपयोग करती हैं. औरंगाबाद जिले में सिर्फ सरकारी कार्यों की बात की जाए, तो अरबों रुपये खर्च कर काम किये जा रहे हैं. प्राइवेट स्तर पर बड़े-बड़े मकान, मॉल आदि का निर्माण हो रहा है. ऐसे में अगर नकली सीमेंट का उपयोग हो, तो गुणवत्ता प्रभावित होना लाजमी है. बड़ी बात यह है कि नकली सीमेंट के कारोबार से बड़ी-बड़ी कंपनियों की निंद उड़ गयी है. एक ब्रांडेड कंपनी के अधिकारी ने बताया कि नकली सीमेंट के कारोबार से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. बहुत जल्द औरंगाबाद जिले में उक्त कारोबार के खिलाफ कार्रवाई होगी. सूत्रों से यह भी पता चला कि कई कंपनियों के अधिकारी औरंगाबाद जिले में नकली सीमेंट के कारोबार की पड़ताल कर रहे हैं. प्रभात अपील प्रभात खबर औरंगाबाद जिले के लोगों से अपील करता है कि अगर आप किसी तरह का निर्माण कार्य करा रहे हैं, तो सीमेंट की गुणवत्ता की परख कर लें. ब्रांडेड कंपनियों के अधिकारियों से बात करें या जिस डीलर से आप सीमेंट खरीद रहे हैं, उससे आश्वस्त हो ले कि सीमेंट सही है या गलत. वैसे औरंगाबाद जिले में मुख्य सड़क से लेकर गलियों में भी सीमेंट का कारोबार हो रहा है. छोटे-छोटे दुकान के माध्यम से सीमेंट की बिक्री हो रही है. ऐसे में कारोबार करने वाले व्यवसायी की परख करना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel