काला लगाकर विरोध जताते हुए किया कार्य औरंगाबाद/अंबा. विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन के दूसरे दिन जिला कार्यपालक सहायक सेवा संघ के शिष्टमंडल द्वारा लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू से मिलकर अपनी मांगों से अवगत कराया. शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर व जिला सचिव रंजन कुमार ने बताया कि हम सभी कार्यपालक सहायक 14-15 वर्षों से निष्ठा से कार्यों का निबटारा किया जा रहा है, जिससे सभी विभाग के कार्यों में गति आयी है. ऑनलाइन सेवा के तहत कार्यों के निबटारा में कार्यपालक सहायकों की अहम भूमिका रही है, परंतु अब तक हमारा सेवा संवर्ग का गठन नहीं किया गया है. पिछले दो माह के अंदर सभी विभागों में कार्यरत सभी कर्मियों का 50 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक मानदेय में वृद्धि की गई है, परंतु कार्यपालक सहायक का वेतन में किसी तरह का इजाफा नहीं किया गया. इसके साथ ही अन्य मांगों पर भी किसी तरह की पहल नहीं की गयी. उन्होंने अपनी मांगों से अवगत कराते हुए पहल करने की मांग की. लोजपा जिलाध्यक्ष ने उनकी मांगों को जायज बताया. कहा कि आपकी सभी मांगों से लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कराया जायेगा. इस मौके पर कार्यपालक सहायक कुंदन कुमार, बलवेंद्र कुमार मिश्रा, आशीष अग्रवाल, प्रेम कुमार, दीपक कुमार, संजीत कुमार, विकास कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि थे. अपनी मांगों को लेकर सभी कार्यपालक सहायक बुधवार से काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

