पुलिस कर्मियों के साथ की धक्का-मुक्की, दो नामजद व अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज दाउदनगर. भगवान बिगहा के जंगल में शराब के खिलाफ ड्रोन से छापेमारी करने गयी मद्य निषेध एवं उत्पाद पुलिस पर हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. यहां तक कि हमलावरों ने गिरफ्तार किए गए दो धंधेबाजों को भी भगा दिया और जब्त किये गये शराब को भी छीन लिया. घटना सोमवार को दाउदनगर थाना क्षेत्र के भगवान बिगहा के जंगल में हुई है. जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले में ड्रोन छापेमारी टीम में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध संजय रजक के नेतृत्व में मद्य निषेध एवं उत्पाद पुलिस ड्रोन से छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि भगवान बिगहा के जंगल में काफी मात्रा में देसी चुलाई शराब का निर्माण किया जा रहा है. सूचना पर जब मद्य निषेध एवं उत्पाद पुलिस भगवान बिगहा के जंगल में पहुंची तो दो लोग एक प्लास्टिक का गैलन लेकर कहीं जा रहे थे. छापेमारी टीम को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे. इसके बाद संदेह के आधार पर भगवान बिगहा निवासी रामजी सिंह और बलराम सिंह को पकड़ लिया गया. सहायक अवर निरीक्षक संजय रजक द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि दोनों गैलन से कुल 30 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त किया गया.उन लोगों से पूछताछ की जा रही थी. इसी क्रम में लगभग 12-15 की संख्या में लोग लाठी-डंडा लेकर इकट्ठे हो गये और छापेमारी टीम के साथ धक्का मुक्की एवं गाली गलौज करते हुए पकड़े गये दोनों अभियुक्त को छुड़ाने का प्रयास करने लगे .पुलिस ने दोनों धंधेबाजों को वाहन में बैठाने का प्रयास किया, लेकिन अज्ञात लोगों द्वारा छापेमारी टीम के लोगों के साथ जोर-जबरदस्ती करते हुए पकड़े गये अभियुक्तों को छुड़ा लिया गया. जब्त शराब को भी जबरदस्ती छीन लिया गया.इस हमले में एक सरकारी निबंधित वाहन के बगल का शीशा टूट गया. सहायक अवर निरीक्षक द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में भगाए गए दोनों अभियुक्तों के साथ-साथ 12 -15 अज्ञात के खिलाफ दाउदनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

