21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रत्येक मत लोकतंत्र की मजबूती का आधार

मतदान के प्रति जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न करने के उद्देश्य से दीवार लेखन व चुनाव पाठशाला का आयोजन

मतदान के प्रति जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न करने के लिए दीवार लेखन व चुनाव पाठशाला का आयोजन औरंगाबाद शहर. विधानसभा चुनाव में समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराने तथा शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देशन में व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अनुमोदित स्वीप कैलेंडर के अनुसार गुरुवार को जिले के सभी प्रखंडों, अनुमंडलों के महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लबों के तत्वावधान में मतदाताओं को जागरूक करने तथा मतदान के प्रति जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न करने के उद्देश्य से दीवार लेखन एवं चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों में छात्रों, शिक्षकों तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. दीवार लेखन कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित आकर्षक नारे एवं संदेश अंकित किए गए जिनके माध्यम से नागरिकों को मतदान के अधिकार और कर्तव्य के प्रति प्रेरित करने का प्रयास किया गया. चुनाव पाठशाला के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया, मतदान के महत्व, आचार संहिता और युवा मतदाताओं की भूमिका पर विशेष चर्चा की गई. प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि प्रत्येक मत का महत्व लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाता है. स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों, अनुमंडलों एवं जिला मुख्यालय में सतत रूप से मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है जिसके तहत नुक्कड़ नाटक, रंगोली प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला ,प्रभातफेरी हस्ताक्षर अभियान, पोस्टर प्रदर्शनी एवं रैली जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन गतिविधियों का उद्देश्य मतदाताओं को यह संदेश देना है कि प्रत्येक मत लोकतंत्र की मजबूती का आधार है. दीवार लेखन एवं चुनाव पाठशाला जैसे नवाचारी कार्यक्रमों के माध्यम से युवा पीढ़ी को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे स्वयं मतदान के प्रति जागरूक हों और अपने परिवार समाज एवं गांव में भी अन्य नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करें. उन्होंने यह भी बताया कि आगामी दिनों में स्वीप कोषांग द्वारा जिले में विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान को और गति दी जाएगी. इस दौरान जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel