22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा : प्रधानाध्यापक

पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में उत्साह के साथ पीटीएम हुआ संपन्न

पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में उत्साह के साथ पीटीएम हुआ संपन्न औरंगाबाद नगर. जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन के प्राचार्य उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. प्राचार्य ने कहा कि बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों में एक साथ पीटीएम का आयोजन सरकार के निदेशानुसार हुआ जिसका थीम था हर बच्चा बनेगा अब स्कूल का हिस्सा व निपुण बनेगा बिहार हमारा. पीटीएम के माध्यम से अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित कर बच्चो में बुनियादी साक्षरता एवं गणितीय क्षमता को समृद्ध बनाना है.विद्यालय में रिकॉर्ड संख्या में अभिभावकों के आने से प्राचार्य ने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि इसे विद्यालय के प्रति उनके विश्वास को इंगित करता है. समाज के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं समावेशी शिक्षा मुहैया कराने में अभिभावकों के भी सहयोग को हासिल करना है. अभिभावकों के आने से बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. प्राचार्य ने अभिभावकों के समक्ष विद्यालय एवं बच्चों की उपलब्धियों से अवगत कराया और बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने, उनके होमवर्क चेक करने, दूसरे बच्चों से तुलना नहीं करने, डांट फटकार अनावश्यक नहीं करने, मोबाइल से दूर रख किताबों और पत्रिकाओं से जोड़ने की नसीहत दी. बच्चों के स्वास्थ, उनके बेहतर पोषण व स्वच्छता के बोध को भी बढ़ाने को कहा. नाखून, बाल, पोशाक के प्रति अभिभावक भी सजग रहे और हर कदम पर शिक्षकों का साथ दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel