14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नारायणा मिशन स्कूल में हेड ब्वाॅय व गर्ल के लिए चुनाव संपन्न, परिणाम 11 को

652 में से 528 छात्रों ने किया मतदान, 80.98 प्रतिशत मतदान दर्ज

औरंगाबाद कार्यालय. सोमवार को नारायण मिशन स्कूल में हेड ब्वाॅय और हेड गर्ल का चुनाव उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. 652 विद्यार्थियों में 528 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 80.98 प्रतिशत मतदान हुआ. इस मतदान के पीछे विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक पद्धति को समझा व जीने का एक अनोखा अवसर प्रदान करना था. वैसे बच्चों के लिए यह एक बड़ा शिक्षण अनुभव साबित हुआ. इस चुनाव में चार लड़के और तीन लड़कियां यानी कि सात उम्मीदवार, हेड ब्वाॅय और हेड गर्ल के पदों के लिए मैदान में थे. हेड ब्वाॅय के लिए ऋषि राज, नित्यम कुमार, तेज प्रताप व हर्षित भारती उम्मीदवार रहे, जबकि हेड गर्ल के लिए आकृति कुमारी, खुशी कुमारी व प्रीति कुमारी ने चुनाव में भाग लिया. प्रत्येक उम्मीदवार ने अपना मैनिफेस्टो तैयार कर, छात्रों के बीच अपनी योजनाएं प्रस्तुत की. उम्मीदवारों की चुनावी तैयारी ने यह स्पष्ट किया कि बच्चे अब केवल पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि नेतृत्व, संवाद कौशल और समस्या समाधान जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशलों को भी समझने लगे हैं. इधर, मतदान के दौरान दो सुव्यवस्थित पोलिंग बूथ बनाये गये थे. कक्षा चार से 10 तक के छात्रों ने अनुशासन पूर्वक मतदान किया. जिन छात्रों के पास आइ कार्ड नहीं थे, उन्हें मतदान से वंचित रखा गया, जिससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हुई.

लोकतंत्र का वास्तविक अनुभव

चुनाव के पर्यवेक्षक व विद्यालय के एमडी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों ने पुस्तकों में लोकतंत्र के बारे में पढ़ा था, लेकिन आज उन्होंने उसे वास्तविक रूप से अनुभव किया. चुनाव प्रक्रिया से बच्चों में निर्णय लेने की क्षमता, जिम्मेदारी का बोध, नेतृत्व व टीमवर्क की समझ तथा अधिकारों और कर्तव्यों के संतुलन को महसूस करने का अवसर मिला. ऐसी गतिविधियां छात्रों को जिंदगी में बेहतर नागरिक, नेतृत्वकर्ता और निर्णयकर्ता बनाती हैं.

काउंटिंग और परिणाम घोषणा

विद्यालय के प्राचार्य एके सिन्हा ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव में मतदाता बने विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ मतदान किया. मतगणना दो दिन बाद की जायेगी तथा परिणाम 11 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि नारायणा मिशन स्कूल परिवार ने अपने सभी उम्मीदवारों और मतदाताओं के प्रति हर्ष जताया. वे आशा करते है कि भविष्य में भी बच्चे इसी तरह लोकतंत्र की सीख को अपने जीवन में अपनाते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel