17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव कार्य संवैधानिक व राष्ट्रीय दायित्व, लापरवाही अक्षम्य : डीएम

विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन औरंगाबाद शहर. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में तथा निर्वाचन कार्य की सुदृढ़ एवं व्यवस्थित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन में किया गया. इस प्रशिक्षण में सभी विधानसभा क्षेत्रों नवीनगर, औरंगाबाद, रफीगंज, ओबरा, कुटुंबा व गोह के अंतर्गत कार्यरत सभी सेक्टर पदाधिकारी शामिल हुए. डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य एक संवैधानिक एवं राष्ट्रीय दायित्व है, जिसके निर्वहन में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता क्षम्य नहीं होगी. सेक्टर पदाधिकारी निर्वाचन कार्य में मतदान केंद्र व प्रशासन के मध्य सेतु का कार्य करते हैं और उनकी भूमिका केवल पर्यवेक्षण तक सीमित न रहकर निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता, शुचिता एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण है. सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र का निरीक्षण कर नजरी नक्शा व रूट चार्ट तैयार करेंगे तथा मतदान केंद्रों तक सुगम आगमन के लिए मार्ग की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. प्रत्येक मतदान केंद्र पर स्थानीय मतदाताओं, पंचायत प्रतिनिधियों अथवा सामाजिक कार्यकर्ताओं में से कम से कम 10 व्यक्तियों का नाम, पता व संपर्क सूत्र एकत्रित करेंगे जिससे निर्वाचन कार्य के समय त्वरित सहयोग प्राप्त किया जा सके. सुचारू निर्वाचन कार्य के लिए प्रभावी कम्युनिकेशन प्लान भी तैयार किया जायेगा और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में किसी राजनीतिक दल या प्रत्याशी का कार्यालय स्थापित न हो. सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति व मूलभूत सुविधाएं जैसे विद्युत, पेयजल, रैंप, शौचालय आदि का सम्यक निरीक्षण कर उसकी अद्यतन रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे. वे बीएलओ के कार्यों की समय-समय पर समीक्षा कर यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदाता सूची का अद्यतन एवं शुद्धिकरण कार्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप समय पर संपन्न हो. निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण, एएसडी सूची के सत्यापन तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में भी वे सक्रिय भूमिका निभायेंगे ताकि कोई भी योग्य मतदाता मतदान से वंचित न रहे. इस दौरान वरीय निर्वाचन पदाधिकारी ने भी निर्वाचन कार्य से जुड़े तकनीकी बिंदुओं की जानकारी प्रदान की तथा सेक्टर पदाधिकारियों को विभिन्न प्रपत्रों, ऑनलाइन पोर्टल के उपयोग एवं रिपोर्टिंग व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम के अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे और निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में पूर्ण निष्ठा एवं उत्तरदायित्व का परिचय देंगे. प्रशिक्षण में उपविकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल तथा जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel