14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटा-बहू के साथ बाइक से जा रही वृद्धा दुर्घटना में मौत

बभंडीह गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में गयी बाइक, बेटे को हल्की चोट, बहू गंभीर की हालत गंभीर

बभंडीह गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में गयी बाइक

बेटे को हल्की चोट, बहू गंभीर की हालत गंभीर

अंबा. अपने बेटे और बहू के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही वृद्ध मां की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. यह घटना शनिवार की सुबह रिसियप थाना क्षेत्र के बभंडीह गांव के समीप एनएच-139 पर हुई. मृतका की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के मनोरथा गांव निवासी लखन रजक की 65 वर्षीय पत्नी देवपति कुंवर के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, मृतका का पुत्र ओमप्रकाश रजक अपनी मां और भाभी को बाइक से लेकर जा रहे थे. इसी क्रम में बभंडीह गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. दुर्घटना में देवपति कुंवर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बहू गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. घटना की सूचना मिलते ही रिसियप थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग किसी की सुनने को तैयार नहीं थे. वे तत्काल मुआवजा देने और घटना में शामिल वाहन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस दौरान एनएच-139 पर तेज रफ्तार भारी वाहनों से हो रही लगातार दुर्घटनाओं को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े किये गये. स्थानीय लोगों का कहना था कि भारी वाहन तेज गति से चलने के कारण यहां आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

दो घंटे तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा

काफी देर तक सड़क जाम रहने के कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जाम की सूचना मिलने के बाद बीडीओ प्रियांशु बसु, सीओ चंद्र प्रकाश, अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज और रिसियप थानाध्यक्ष संजीत राम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद सड़क से जाम हटाया गया और आवागमन बहाल किया गया. इस दौरान करीब दो घंटे तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात हाइवा वाहन की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं मनोरथा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. जाम रहने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. एनएच-139 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सबसे अधिक परेशानी विद्यालय जाने वाले शिक्षकों, बच्चों और विभिन्न कार्यालयों में जाने वाले कर्मियों को हुई. इस दौरान लोग वैकल्पिक रास्तों की तलाश करते नजर आए. कई लोग सिमरा मोड़ से लभरी, सोनवर्षा और चिल्की मोड़ होते हुए यात्रा करने को मजबूर हुए.

रिश्तेदार के श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रही थी महिला

जानकारी के अनुसार मृत महिला अपने बेटे और बहू के साथ बाइक से रिश्तेदार के श्राद्ध कर्म में शामिल होने खरकना गांव जा रही थी. परिजनों ने बताया कि 10 दिन पहले ओमप्रकाश के फूफा की मौत हो गयी थी और शनिवार को उनका दशकर्म कार्यक्रम था. इसी में शामिल होने के लिए परिवार जा रहा था. लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ. बताया गया कि ओमप्रकाश एक निजी कंपनी में कार्यरत है और वह उसी दिन काम से घर लौटा था. परिवार में पहले से ही शोक का माहौल था, वहीं इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel