देव. देव थाना क्षेत्र के पूर्वी केताकि पंचायत अंतर्गत वंडा गांव में एक व्यक्ति की मौत नदी में डूबने से हो गई. गुरुवार को घटना की सूचना पर देव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों के अनुसार वंडा गांव निवासी मृतक सुखलाल भुइंया (70 वर्ष) दो दिन पहले से घर से लापता थे. परिजन काफी खोज बिन कर रहे थे. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव के बगल स्थित केसहर नदी में शव को देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. वैसे ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से निकाला गया और फिर शव की पहचान होने के बाद देव थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना के उपरांत देव थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि वंडा गांव निवासी सुखलाल भुइंया का शव केसहर नदी से बरामद हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

