प्रभात इम्पैक्ट
बालूगंज में नाला निर्माण का कार्य हुआ शुरू, जल निकासी का होगा प्रबंध
फोटो 50 नाला का निर्माण कार्य हुआ शुरू
दाउदनगर. शहर के पुराना शहर वार्ड संख्या दो और तीन के नागरिकों की जल निकासी की समस्या अब दूर होने वाली है. नगर पर्षद द्वारा नये नाली का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है. हरि चौधरी के घर के पास से सामुदायिक भवन तक लगभग 600 फुट (दो पार्ट में) नाला निर्माण कराया जा रहा है, जिसका टेंडर भी हो चुका है और काम भी लग चुका है. रामाशीष मेहता के घर से हरि चौधरी के घर के पहले तक नगर पर्षद द्वारा विभागीय स्तर पर नाला का निर्माण कराया गया था, लेकिन आगे का भाग छोड़ दिया गया था. इसके कारण जल निकासी नहीं हो पा रही थी. सड़क पर भीषण जल जमाव व्याप्त हो गया था और लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी. स्थानीय लोगों का रोष बढ़ता जा रहा था. 14 जून को प्रभात खबर ने इस जनसमस्या पर आधे भाग में नाला का निर्माण नहीं हो पाने के कारण सड़क पर जमा हो रहा है पानी, लोग परेशान, बालूगंज जाने वाले रास्ते में जल जमाव तथा 19 जून को आक्रोशित लोगों ने समाधान नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी, जल जमाव से बढ़ा लोगों में आक्रोश शीर्षक से रिपोर्ट प्रकाशित की थी. मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी द्वारा कहा गया था कि फिलहाल जल निकासी की व्यवस्था कराई जा रही है और 26 जून तक संवेदक का चयन हो जायेगा. उसके बाद प्राथमिकता के तौर पर उक्त नाला का निर्माण कब शुरू कराया जायेगा. इस बीच मुख्य पार्षद ने पहल करते हुए स्टैंडिंग कमेटी सदस्य भूपेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ चिंटु मिश्रा समेत अन्य पार्षदों के सहयोग से कुछ जमीन मालिकों से अनुरोध करके उनकी जमीन में जल निकासी कराया और सड़क से जल जमाव समाप्त हो गया. तब तक इधर टेंडर भी हो चुका था. संवेदक द्वारा नाला निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. फिलहाल नाला की खुदाई कराई जा रही है. चिंटू मिश्रा ने बताया कि संवेदक ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जुलाई महीने में नाला का निर्माण कार्य पूरा करा दिया जायेगा और स्थानीय नागरिकों के घरों का पानी नाला के माध्यम से निकलना शुरू हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

