22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजनाओं की प्रगति पर डीएम ने जतायी नाराजगी, बैंकों को लक्ष्य हासिल करने का निर्देश

पीएमइजीपी योजना में 32 व पीएमएफएमइ में 68 आवेदनों की स्वीकृति

पीएमइजीपी योजना में 32 व पीएमएफएमइ में 68 आवेदनों की स्वीकृति

औरंगाबाद शहर. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक ने जानकारी दी कि पीएमइजीपी योजना के अंतर्गत 78 लक्ष्य के विरुद्ध 32 आवेदनों की स्वीकृति तथा पीएमएफएमई योजना के अंतर्गत 239 लक्ष्य के विरुद्ध 68 आवेदनों की स्वीकृति अब तक विभिन्न बैंकों द्वारा की गयी है. जिलाधिकारी ने शाखा-वार समीक्षा करते हुए प्रस्तुत प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को अविलंब लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही जिला उद्योग केंद्र के पदाधिकारियों और अग्रणी जिला प्रबंधक को सभी बैंक शाखाओं एवं उद्यमियों के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने को कहा. अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि निर्देशानुसार सामूहिक प्रयास किए जाएंगे और निर्धारित अवधि में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी.

पीएमएफएमइ योजना से खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बड़ा लाभ

बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के लिए अत्यंत लाभकारी योजना है. इस योजना में पूंजीगत व्यय पर 35 प्रतिशत तक का अनुदान उपलब्ध कराया जाता है, जिसकी अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये है. यह योजना नए और पूर्व से संचालित दोनों प्रकार के उद्यमों पर लागू है. योजना का लाभ पाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो, मुखिया अथवा वार्ड सदस्य से निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, आधार से लिंक मोबाइल नंबर एवं बैंक विवरण शामिल हैं. वहीं, पीएमएफएमइ योजना के लिए बिजली बिल अथवा जमीन की रसीद और निवास प्रमाण पत्र भी अनिवार्य हैं.

युवाओं और उद्यमियों को आवेदन करने की अपील

जिलाधिकारी ने जिले के किसानों, उद्यमियों, युवाओं और छात्रों से अपील की कि वे अपना स्वयं का लघु उद्योग स्थापित करने हेतु जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से पीएमइजीपी एवं पीएमएफएमइ योजनाओं के अंतर्गत आवेदन करें. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता (बैंकिंग), अग्रणी जिला प्रबंधक, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र तथा उद्योग विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel