औरंगाबाद ग्रामीण.
गोह प्रखंड के देवकुंड थाना क्षेत्र के बनतारा पंचायत अंतर्गत ओरानी गांव में इंडक्शन पर दूध गर्म करने के दौरान बिजली करेंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. पता चला कि मृतका वंदना कुमारी उक्त गांव निवासी मंजय कुमार की पत्नी थी. महिला अपने घर में इंडक्शन पर दूध गर्म कर रही थी. हालांकि, इस दौरान उसका पति अपने बच्चों को लाने के लिए स्कूल गया था. दूध गर्म करने के दौरान ही किसी तरह वंदना बिजली करेंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. कुछ देर बाद जब उसका पति स्कूल से बच्चों को लेकर घर पहुंचा, तो देखा कि वह करेंट की चपेट में आकर मूर्छित पड़ी हुई है. इसके बाद शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर अन्य परिजन व ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी. घर में ही महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने बिना किसी को सूचना दिये ही शव का दाह संस्कार करा दिया. देवकुंड थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी नही है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

