सूर्य मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दिन भर चला पूजा-पाठ का दौर प्रतिनिधि, देव. अगहन माह के रविवार को प्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ हजारों में दिखी. मंदिर के अलावे पवित्र सूर्यकुंड तालाब में स्नान व अर्घ दान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आयी. गुनगुने ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की लंबी कतार मंदिर में लगी रही. स्नान करने के उपरांत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को दंडवत भी किया. लगभग आधा किलोमीटर की दूरी दंडवत देकर तय की. दर्शन करने में श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी न हो, इसका पुलिस प्रशासन ने पूरा ख्याल रखा और सारे वाहनों को थाना के पास रामलीला मैदान में खड़ा कराया. श्रद्धालुओं को वहां से पैदल यात्रा कर भगवान सूर्य का दर्शन-पूजन करने में सहयोग किया. मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए दो लाइनें बनायी गयी थीं. एक पुरुष के लिए, तो दूसरी महिलाओं के लिए. सूर्य मंदिर न्यास समिति ने अपनी बेहतर सेवा से आने वाले श्रद्धालुओं का ख्याल रखा. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ स्वयं सुरक्षा की मॉनिटरिंग करने में लगे थे. श्रद्धालुओं को प्रधान पुजारी आचार्य राजेश पाठक, सुभाष पाठक, अमित पाठक, कमलाकांत पांडेय आदि ने पूजा-अर्चना करायी. सुबह से लगी श्रद्धालुओं की कतार न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह व सदस्य योगेंद्र सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का कष्ट न हो, इसके लिए हमेशा तत्पर रहती है. मुख्य पुजारी आचार्य राजेश पाठक ने बताया कि देव सूर्य मंदिर और सूर्यकुंड की काफी पौराणिकता है. भगवान सूर्य के दर्शन-पूजन से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

