23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धालुओं ने पूजा कर परिवार के लिए सुख- समृद्धि की कामना की

AURANGABAD NEWS.सूर्य मंदिर में पौष माह के रविवार को भगवान सूर्य के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ पड़ी. ठंड के बीच श्रद्धालुओं ने देव सूर्य मंदिर में दर्शन पूजन किया. हालांकि 11 बजे के बाद धूप निकलने से श्रद्धालुओं को ठंड से राहत मिली.

देव सूर्य मंदिर. दर्शन-पूजन के लिए कई जिलों से पहुंचे श्रद्धालु, भीड़ संभालने में जुटे रहे पुलिसकर्मी

देव.

सूर्य मंदिर में पौष माह के रविवार को भगवान सूर्य के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ पड़ी. ठंड के बीच श्रद्धालुओं ने देव सूर्य मंदिर में दर्शन पूजन किया. हालांकि 11 बजे के बाद धूप निकलने से श्रद्धालुओं को ठंड से राहत मिली. सूर्य मंदिर न्यास समिति के अनुसार हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर परिवार के लिए सुख- समृद्धि की कामना की. इस दौरान कतारबद्ध भक्तों को बारी-बारी से गर्भगृह के अंदर प्रवेश कराकर समिति व्यवस्था के तहत पूजा अर्चना करायी गयी. सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की तांता लगा रहा.जिसे देखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की तैनाती की गयी थी. पुरुष व महिला सिपाही सुरक्षा में तैनात रहे. न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह और सदस्य योगेंद्र सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसका ख्याल रखा गया. साथ ही ठंड से बचने के लिए हर संभव उपाय किये गये. इधर,औरंगाबाद के अलावा गयाजी, अरवल, जहानाबाद, कैमूर, रोहतास व झारखंड के पलामू, चतरा, उत्तर प्रदेश और बंगाल से भी श्रद्धालु मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे. बता दें कि सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य तीन स्वरूपों में विराजमान है. ऐसी मान्यता है कि तीन स्वरूपी भगवान सूर्य के दर्शन मात्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. प्रधान पुजारी राजेश पाठक, मृत्युंजय पाठक, सुभाष पाठक, अमित पाठक, गौतम पाठक और प्रदीप पाठक ने श्रद्धालुओं को मंत्रोच्चार के साथ पूजा करायी. पुजारी राजेश पाठक बताया कि सूर्यदेव को सभी ग्रहों का अधिपति माना जाता है. पौष माह में भगवान विष्णु और सूर्यदेव की नियमित पूजा अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होगी. पौष माह के रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा-आर्यन करने से स्वास्थ्य धन और समृद्धि में वृद्धि होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel