नियोजित शिक्षक संघ ने की बैठक, मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी प्रतिनिधि, मदनपुर . रविवार की दोपहर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) के शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय के बहुद्देश्यीय भवन सभागार में बैठक की. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह व संचालन शिक्षक बलवंत कुमार सिंह ने किया. बैठक का शुभारंभ संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह, जिला सचिव राजीव कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष कैसर नवाब व अन्य शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद उपस्थित अतिथियों का स्वागत हुआ. बैठक में शिक्षकों के हक व अधिकार पर विस्तार से चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि, हमलोग शिक्षकों के अधिकार की लड़ाई प्रारंभ से लड़ रहे हैं. आज शिक्षक दिन भर सभी काम छोड़कर स्कूल मे बच्चों के भविष्य बनाने में लगा रहते हैं. सरकार उन्हे हर काम में लगा देती है. लेकिन,जो अधिकार मिलना चाहिए, वह नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि,सभी नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति का लाभ दिया जाए. साथ ही नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति का लाभ मिलना चाहिए. जिला सचिव ने कहा कि, कालबद्ध और स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति के बाद अर्हता पूरा करने वाले सभी नियोजित शिक्षकों को मिडिल स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद प्रोन्नति दिया जाए. जिला कोषाध्यक्ष ने कहा कि, नियमावली के अनुसार इपीएफ की कटौती योगदान तिथि से हो व उपरोक्त सभी प्रमोशन के बाद मिलने वाले पूर्व से वित्तीय लाभ को एरियर के रूप मे शीघ्र भुगतान किया जाए. शिक्षकों ने कहा कि, अगर उनकी मांगे शीघ्र पूरी नहीं होती है तो वे सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे. बैठक में प्रखंड सलाहकार बद्रीनारायण सिंह, कामेश्वर कुमार, उदय नारायण सिंह, रामवृक्ष सिंह भोगता, दिनेश कुमार, रंजन कुमार, हैदर अली,जयकिशोर यादव, मनीष कुमार, संजय कुमार सुमन,सत्येंद्र कुमार, कृष्णकांत कुमार, रीता कुमारी, शोभा कुमारी, पुष्पा कुमारी, रीना कुमारी सिंहा, मजबीन बानो, नीतू कुमारी, किरण कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

