30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: औरंगाबाद में बहन की शादी से पहले भाई की उठी अर्थी, ससुराल जाने के दौरान सड़क हादसे में युवक की मौत

बिहार के औरंगाबाद में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. ससुराल जाने के क्रम में उसे एक वाहन ने रौंद दिया.

औरंगाबाद: गोह थाना क्षेत्र के निजामपुर मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के मंझियावां गांव निवासी वृजानंद यादव के पुत्र अमरंत उर्फ आनंद कुमार के रूप में हुई है. इन घटना में बहन की डोली उठने से पहले ही भाई की अर्थी उठ गई.

ससुराल जाने के दौरान बाइक सवार हादसे का शिकार बना

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि आनंद अपने घर से बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल गोह थाना क्षेत्र के सरसौल गांव जा रहा था. जैसे ही वह निजामपुर मोड़ के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसे रौंदती हुई निकल गई. इस घटना में आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और इस घटना की सूचना परिजनों को दी.

पटना रेफर किया गया, रास्ते में तोड़ गया दम

सूचना के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और युवक का हाल जाना. पता चला कि डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में आनंद को किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. परिजन बेहतर इलाज हेतु आनंद को पटना लेकर जा रहे थे, जहां बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. आनंद की मौत के बाद परिजनों ने घटना की सूचना गोह थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया.

ALSO READ: गुजरात पुलिस ने बिहार में छापेमारी करके युवक को गिरफ्तार किया, पाकिस्तान कनेक्शन भी आया सामने..

बहन की शादी से पहले उठ गयी भाई की अर्थी

आनंद की मौत के बाद गांव व ससुराल में परिजनों में कोहराम मच गया. माता-पिता व पत्नी रजंती कुमारी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. आनंद के दो संतान हैं. एक पुत्र आकाश व एक पुत्री रागनी कुमारी को वो अपने पीछे छोड़ गए हैं. पिता की मौत के बाद दोनों भाई-बहन बेसहारा हो गए. जानकारी मिली कि मृतक के बहन की शादी अगले माह जुलाई में होनी थी. बहन की शादी से पहले ही भाई की अर्थी उठ गई.

गोह थानाध्यक्ष बोले..

गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें