औरंगाबाद शहर.
नवरात्र की आहट के बीच शहर की बेटियों ने अपने अदम्य साहस और शौर्य का अद्भुत प्रदर्शन किया. हाथों में तलवार थामे जब कन्याएं सड़कों पर उतरीं तो लोग गौरवान्वित हो उठे. सांस्कृतिक दर्पण संस्था द्वारा निकाली गयी इस शौर्य यात्रा की शुरुआत शहर के ब्लॉक मोड़ से हुई. यात्रा ने शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया, जहां लोगों ने फूलों की बारिश कर कन्याओं का स्वागत किया. जय भवानी, जय भारत के गगनभेदी नारे वातावरण में गूंजते रहे और हर किसी के दिल में गौरव और आत्मविश्वास की लहर दौड़ गयी. कन्याओं के इस वीरतापूर्ण प्रदर्शन ने न केवल संस्कृति और परंपरा को जीवंत किया, बल्कि समाज में यह संदेश भी दिया कि बेटियां अबला नहीं, बल्कि शक्ति और शौर्य की प्रतीक हैं. जुलूस में प्रकाश कुमार, सौरभ कुमार सिंह,सचिन कुमार आदि शामिल थे. बता दें कि शहर के इनडोर स्टेडियम में संस्था ने दो दिवसीय तलवारबाजी का प्रशिक्षण दिय गया. इसमें बेटियों को तलवारबाजी का हुनर सिखाया गया. प्रशिक्षण का समापन शौर्य प्रदर्शन के साथ हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

