अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेगी पुलिस फोटो नंबर-2-पोस्टमार्टम के इंतजार में परिजन प्रतिनिधि, औरंगाबाद /गोह.. गोह थाना क्षेत्र के पिपरा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में घायल 50 वर्षीय दूध व्यवसायी की इलाज के दौरान रविवार की रात मौत हो गयी. मृतक की पहचान पिपरा गांव निवासी लाल बिहारी पासवान के रूप में हुई है. घटना 20 नवंबर को पिपरा मोड़ के समीप घटी थी. सोमवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि लाल बिहारी पासवान दूध बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. 20 नवंबर को वे अपने घर से साइकिल पर सवार होकर गोह बाजार दूध बेचने गये थे. गोह बाजार से दूध बेचकर वापस अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही पिपरा मोड़ के समीप पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में भर्ती कराया था, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया था. इसके बाद परिजनों ने मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया जी भर्ती कराया, लेकिन वहां से भी डॉक्टरों ने रेफर कर दिया था. इसके बाद कुछ दिनों तक वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर में इलाज चला. जब ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने जवाब दिया तो परिजन दो दिन पूर्व लाल बिहारी पासवान को लेकर घर चले गये.जहां रविवार की रात उनकी मौत हो गयी. इधर, मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना गोह थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर गोह थाना की पुलिस पिपरा गांव पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ की और औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि लाल बिहारी पासवान की दो बेटी व एक बेटा है. गोह थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

