9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अचानक बारातियों से भरी बस में दौड़ी करेंट, तीन की हालत गंभीर

आधे दर्जन बाराती करेंट की चपेट में आ गये. अफरा-तफरी के बीच सभी को अस्पताल पहुंचाया गया

रफीगंज. कासमा थाना क्षेत्र के मिया बिगहा मोड़ के समीप बारातियों से भरी बस में करेंट का प्रवाह हो गया.देखते-देखते भगदड़ मच गयी. आधे दर्जन बाराती करेंट की चपेट में आ गये. अफरा-तफरी के बीच सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी मिली कि तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए स्थानीय अस्पताल से मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया. कासमा थाना की पुलिस ने बारातियों को इलाज कराने में मदद की. करेंट की चपेट में आने वाले बारातियों में रफीगंज निवासी अक्षय प्रजापत के 15 वर्ष से पुत्र अभिषेक कुमार, बटुरी गांव निवासी किशन प्रजापत के 20 वर्षीय पुत्र प्रमोद प्रजापत, विनोद प्रजापति के 15 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार आदि शामिल है. इधर, जानकारी मिली कि बटुरी गांव से बारात गया जिले के किसी गांव में जा रही थी. मिया बिगहा मोड़ पर अचानक तार की चपेट में आने से बस में करेंट दौड़ गयी. कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि रफीगंज की तरफ से बस के ऊपर बैठकर बाराती जा रहे थे. मोड़ के समीप ऊपर से गुजरी 11 हजार वोल्ट प्रवाहित तार की चपेट में आ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel